ANUJ JAIN MARRIAGE: जेन जेड के पसंदीदा गायक और संगीतकार अनुव जैन (ANUV JAIN) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रिद्दी नारंग से शादी कर ली है। गायक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रिद्दी नारंग से खूबसूरत पारंपरिक अंदाज में शादी की। तुम मेरे हो गायिका ने अपनी शादी के दिन की पहली झलक सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा की।
फैंस बधाई दे रहे हैं
अनुव को बारिशें, रिहा, मौला, मिश्री, गुल, मेरी बातों में तू, मजाक, जो तुम मेरे हो जैसे गानों के लिए जाना जाता है। अनुव ने अपने फैन्स के लिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘और हां देखो कैसे दो दिलों की ये बारात यहां आई, वीकेंड पर शादी कर ली।’ अनुव और रिद्दी की इन तस्वीरों पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- RAINA का चल रहा सबसे बुरा SAMAY, कल होगी साइबर सेल में पेशी!
वैलेंटाइन डे के दिन ANUV JAIN ने की शादी
रिपोर्ट्स की मानें तो इस कपल ने 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे के दिन दिल्ली में शादी की थी। शादी के लिए अनुव ने बेज रंग की शेरवानी पहनी थी जबकि दुल्हन ने ट्रेडिस्नल लाल लहंगा चुना था। शादी की तस्वीरों के साथ-साथ अनुव ने प्री-फेस्टिवल की तस्वीरें भी शेयर कीं। खासकर उनकी मेहंदी की तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा। शादी का एकसाइटमेंट कपल के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।
ANUV JAIN ने शेयर की तस्वीरें
इस शादी की पिक्चर्स में अनुव जैन (ANUV JAIN) अपनी पत्नी को किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी खुशी से चिल्लाती नजर आ रही हैं। शादी के अलावा इस जोड़े ने कुछ अन्य फंक्शन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। आयुष्मान खुराना, सुकृति कक्कड़ और लिसा मिश्रा समेत कई सेलिब्रिटीज ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। एक इंटरव्यू में अनुव ने रिलेशनशिप में होने का इशारा किया था लेकिन बाकी बातें उन्होंने प्राइवेट रखीं। उन्होंने कहा था कि अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर कहना जल्दबाजी होगी।