Anurag Kashyap Brahmins Hindi News: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap Apologized To Brahmins) ने ब्राह्मणों पर दिए अपने विवादित और घटिया बयान पर फिर माफ़ी मांगी है. इससे पहले भी उन्होंने माफ़ी मांगी थी लेकिन इस माफ़ी में भी उन्होंने ब्राह्मणों को अपशब्द कहे थे जो माफ़ी थी ही नहीं। खैर इस बार उन्होंने सही तरीके से माफ़ी मांगी है, बिना किसी को ठेस पहुंचाए, सम्मानजनक शब्दों के साथ.
अनुराग कश्यप ने मांगी माफ़ी
Anurag Kashyap apologized: मंगलवार, 22 अप्रैल को अनुराग कश्यप ने X पर पोस्ट करते हुए अपने किए पर माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा-
मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।
अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन आने लगे. सामने वाला आदमी माफ़ी मांग रहा और लोग उसे माफ़ी मांगने पर कोसने लगे.
लोग कहने लगे कि जिन्होंने सदियों तक दलितों, पिछड़ों का शोषण किया, माफ़ी उनको मांगनी चाहिए। वैसे देखा जाए तो अनुराग कश्यप जिन ब्राह्मणों पर मूतने की बात कह रहे थे उनमे से कई अनुराग को अपना दोस्त मानते हैं, उनके साथ कमा कर चुके हैं. जैसे मनोज बाजपेई, पंकज त्रिपाठी, तिग्मांशु धुलिया, पियूष मिश्रा, संजय मिश्रा आदि. ऐसे में अनुराग को भी यह रियलाइज हुआ होगा कि उन्हें एक समुदाय के लिए ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए थी.