राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में रीवा के अनुज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

Anuj won bronze medal in state level body building championship

Anuj won bronze medal in state level body building championship: रीवा के अनुज मिश्रा ने राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एवं मेन्स फिजिक चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। यह मेडल उन्हें सीनियर टाल बॉडी बिल्डिंग कैटेगरी में मिला है। इसके साथ ही अनुज का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो मार्च में बेंगलुरु में आयोजित होगी। यह उपलब्धि कोच राहुल सरीन के मार्गदर्शन में मिली है। द्वारिका नगर के रहने वाले अनुज के पिता ज्ञाननिधि मिश्रा और माता डॉक्टर संगीता मिश्रा हैं। अनुज की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों एवं मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है।

बतादें कि, छिंदवाड़ा के परासिया में मंगलवार को राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एवं मेन्स फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जहां अलग-अलग वर्ग में प्रतिभागियों ने मंच पर आकर अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया। फिजिक चैंपियन और मिस्टर एमपी खिताब के अलावा प्रतिभागियों को अलग-अलग विधाओं के लिए पुरस्कृत किया गया। आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर सैय्यद सिद्धीक ने भी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के पूर्व नगर में रोड शो का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश भर से आए प्रतिभागी रोड शो में शामिल हुए। आयोजन रोबस्टर फिटनेस परासिया द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *