Chattisgarh Naxal Arrest : छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान जारी, 7 नक्सली गिरफ़्तार

Chattisgarh Naxal Arrest : छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर बताया कि नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने प्रेशर बम विस्फोट के मामले में आरोपी चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 4 अप्रैल को नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कानागांव निवासी राजेश उसेंडी, रामलाल कोर्राम और आसपास के गांवों के 25 से अधिक लोग फूल झाड़ू तोड़ने के लिए मरकुद-जड्डागांव के जंगल में गए थे।

छत्तीसगढ़ के बस्तर से सात नक्सली गिरफ़्तार।

इस घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि इस घटना में नक्सली बंडू धुर्वा उर्फ सोनू, झुरू महा और जुरू नुरेटी शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने अब तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों के अलावा बीजापुर जिले से भी एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। उनका कहना है कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को जंगला ताना से जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम को मातावाड़ा और कुपमेटा गांव की ओर गश्त के लिए रवाना किया गया था।

नक्सलियों के पास से विस्फोटक बरामद। Chattisgarh Naxal Arrest

अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक ग़श्ती दल ने 3 नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान जितेंद्र कश्यप, छोटू कश्यप और पांडू सोढ़ी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के पास से टिफिन बम, बिजली के तार, बैटरी, खुदाई के उपकरण और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह सुरक्षा बलों ने उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदपल्ली गांव के जंगल की घेराबंदी कर एक नक्सली लच्छू तंबू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नक्सली के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लंबे समय से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है।

Read Also : Madhya Pradesh News : CM Mohan Yadav ने कहा कि Mission Mode में हो रहे हैं MP के सर्वांगीण विकास के कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *