Anshuman Gaekwad Death News, Reason In Hindi: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया है। वे लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे।
गायकवाड़ ने 40 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। अंशुमान की हालत को देखते हुए कपिल देव ने मदद की पहल की थी।
कपिल ने अंशुमान की मदद के लिए अपनी पेंशन दान करने का फैसला किया था। मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, मदन लाल और कीर्ति आजाद भी अपने साथी खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आए। (बीसीसीआई) BCCI ने भी मदद की और अंशुमान के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया ।
Anshuman Gaekwad Cricket Career | अंशुमान का क्रिकेट करियर
अंशुमान गायकवाड anshuman gaekwad ने 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता kolkata में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था। टेस्ट मैच में उनकी आखिरी उपस्थिति इंग्लैंड england के खिलाफ कोलकाता टेस्ट kolkata test match में थी, जो साल 1984 के आखिरी दिन शुरू हुआ था।
गायकवाड़ ने 40 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। गायकवाड़ ने भारत के लिए 15 वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया।
Anshuman Gaekwad Cricket Records | फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी किया कमाल
71 बर्ष के अंशुमान ने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.56 की औसत से 12,136 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 47 अर्धशतक निकले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 225 रन रहा। इसके अलावा गायकवाड़ ने 55 लिस्ट-ए मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 32.67 की औसत से कुल 1601 रन बनाए।
Anshuman Gaekwad Coaching Career | सन्यास के बाद कोचिंग में बनाया करियर
अंशुमान गायकवाड ने क्रिकेट cricket से रिटायरमेंट लेने के बाद कोचिंग को अपना लक्ष्य बनाया। । गायकवाड़ ने गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (GSFC) के लिए भी काम किया और 2000 में इस कंपनी से रिटायर हो गए।
जून 2018 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गायकवाड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। वह वर्ष 1997-99 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे अंशुमान गायकवाड़ के पिता दत्ता गायकवाड़ ने भी टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।