रीवा में निलंबित कार्यपालन यंत्री टीपी गुर्दवान का एक और वीडियो हुआ वायरल

TP Gurdwan

Another video of suspended executive engineer TP Gurdwan in Rewa went viral: रीवा में निलंबित कार्यपालन यंत्री टीपी गुर्दवान का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े की बात स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में गुर्दवान एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी से कहते हैं कि मनरेगा में मजदूर काम नहीं करते, केवल कोटा पूरा करने के लिए फर्जी हाजिरी भरी जाती है।

मजदूरों के खाते में भेजी गई मजदूरी को ठेकेदारों और दलालों के जरिए वसूल लिया जाता है। बतादें कि यह तीसरा वायरल वीडियो सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार को उजागर करता है। गुर्दवान पहले भी वरिष्ठ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप और फर्जी दस्तावेजों की बात स्वीकार चुके हैं, जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया था। अब जनता सवाल उठा रही है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर सिर्फ निलंबन क्यों, FIR क्यों नहीं? वीडियो के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *