विंध्य में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

Sidhi Loksabha Congress Leader Lalchand Gupta Joining BJP

Sidhi Loksabha Congress Leader Lalchand Gupta Joining BJP: विंध्य में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. सीधी जिले के व्यापारियों के नेता लालचंद्र गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Madhya Pradesh Politics: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) से पहले कांग्रेस के टूटने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में कमलनाथ के करीबी ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए, तो अब एक और दिग्गज नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सीधी जिले में व्यापारियों के नेता लालचंद्र गुप्ता (Lalchand Gupta) ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर कई गम्भीुर आरोप लगाए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्ता आज सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर घर वापसी करेंगे।

कांग्रेस पर क्या आरोप लगाए?

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लालचंद्र गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि 5 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश कार्यकाल में परिचय देना पड़ता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में रहना असहजता महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नेता स्वार्थी हो गए हैं. पद के दौरान कभी भी कांग्रेस पार्टी की द्वारा कहीं जिम्मेदारी नहीं दी गई.

थामेंगे भाजपा का हाथ

आज से लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन पप्रारंभ होने वाला है. सीधी जिले के डॉक्टर राजेश मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पहुंचेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी दौरान दौरान लालचंद्र गुप्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगे।

भाजपा छोड़ थामा था कांग्रेस का हाथ

आपको बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले लालचंद गुप्ता इसके पूर्व में सीधी से भाजपा जिलाध्यक्ष थे, लेकिन पार्टी ने जिला अध्यक्ष पद से हटाते हुए डॉ. राजेश मिश्रा को जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था. इसी से नाराज होकर लालचंद गुप्ता ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. चुनाव परिणाम आने के पूर्व ही लालचंद गुप्ता को पार्टी ने कांग्रेस पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे पद से नवाजा था. माना जा रहा है कि वे अब घर वापसी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *