Another big accident in Rewa’s Sohagi valley: रीवा-प्रयागराज हाईवे पर सोहागी घाटी में फिर एक बार सड़क हादसा हुआ है। यहां पुट्टी से लोड ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गया। इस दौरान चालक और खलासी ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
घटना के संबंध में सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गया है जिसके बाद वहां मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रेलर में पुट्टी लोड है और ट्रक के स्टीयरिंग सहित केबिन में दो लोग फंसे हुए थे, जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां मोनू राय निवासी मऊ, उत्तर प्रदेश की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार अभी जारी है।