Site icon SHABD SANCHI

अनमोल बिश्नोई और गोल्डी ब्रार को भारत लाया जाएगा, क्या सजा मिलेगी?

Anmol Bishnoi and Goldy Brar will be extradited to India: चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के टॉप भगोड़ों पर बड़ा डोजियर तैयार किया है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सख्त निर्देश पर ये फाइल सीबीआई (CBI) को सौंपी जाएगी, ताकि अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi), गोल्डी ब्रार (Goldy Brar), रोहित गोडारा (Rohit Godara) और रणदीप मलिक (Randeep Malik) जैसे गैंगस्टरों को विदेश से भारत लाया जा सके। एनआईए (NIA) और आईबी (IB) के साथ मिलकर एसओपी (SOPs) बनाई जा रही हैं, और एक महीने में ये ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। ये गैंगस्टर पंजाब-हरियाणा में हिट्स, एक्सटॉर्शन और ड्रग्स के जरिए दहशत फैला रहे हैं सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moose Wala Murder) से लेकर सलमान खान पर फायरिंग (Salman Khan Firing) तक, सबके नाम इनके काले कारनामों में जुड़े हैं।

डोजियर का खुलासा: कौन हैं ये खतरे के सौदागर?

चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने इन चारों के क्रिमिनल रिकॉर्ड, लोकेशन और कनेक्शंस की डिटेल्स जुटाई हैं। सिटी पुलिस स्टेशंस, ऑपरेशन सेल्स, डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स से इंपुट्स लेकर ये फाइल बनी है।

अनमोल बिश्नोई:

गोल्डी ब्रार:

रोहित गोडारा:

रणदीप मलिक:

ये गैंगस्टर पंजाब-हरियाणा में ड्रग्स, हिट्स और एक्सटॉर्शन से दहशत फैला रहे। सिद्धू मूसेवाला मर्डर, सलमान-दिशा पर अटैक और बाधशाह के क्लब्स पर बम प्लान सबके पीछे इनका हाथ है। चंडीगढ़ पुलिस ने वार्निंग जारी की कि ये विदेश से लोकल गैंग्स को कंट्रोल कर रहे।

अमित शाह ने साफ कहा—इन भगोड़ों पर शिकंजा कसेगा। चंडीगढ़ पुलिस की फाइल में फोटोज, रिकॉर्ड्स और लोकेशंस की डिटेल्स बनाने के निर्देश है। स्टेट-लेवल पर एक्सपीरियंस्ड लॉयर्स की टीम बनेगी, जो लीगल-डिप्लोमैटिक एक्शन लेगी। सीबीआई नोडल एजेंसी बनेगी।

Exit mobile version