Lucknow, August 22, 2025: सोशल मीडिया संसेशन अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘कच्चा बादाम’ गाने पर अपने डांस से रातोंरात फेमस हुईं अंजली का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह थाइलैंड के पटाया (Pattaya) शहर के एक नाइट क्लब में डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो ट्विटर अकाउंट @YearOfTheKraken पर 21 अगस्त 2025 को पोस्ट किया गया, वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर भड़क गए हैं क्यूंकि जिस स्टेज पर अंजलि अरोरा डांस कर रही है वहां भारत का झंडा लगा हुआ है, वीडियो देखने के बाद लोगों ने इसे तिरंगे का अपमान करना कहना शुरू कर दिया है. आइये जानते हैं की इस वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई।
Thailand के नाईट क्लब में तिरंगे के सामने ठुमके लगाते दिखी “Kaccha Badam Girl”
वायरल वीडियो में अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) ‘ओ साकी साकी’ (Saki Saki Song) गाने पर थिरकती दिख रही हैं। उन्होंने शिमरी पेस्टल हॉल्टर-नेक क्रॉप टॉप और हाई-स्लिट स्कर्ट पहनी है, और उनके साथ बैकग्राउंड डांसर्स भी नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने उनके इस कथित करियर बदलाव पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा, “जब दुआ लिपा नाचती हैं, तो कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन जब हमारी अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) पटाया के क्लब में नाचती हैं, तो लोग आपा खो देते हैं। क्यों? औपनिवेशिक मानसिकता?” वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “वायरल फेम 12 साल तक रहता है, फिर पटाया में डांस ही जीविका का रास्ता है।
Viral MMS के बाद भी “Anjali Arora” ने बटोरी थी सुर्खियां
अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) पहले भी एक कथित MMS वीडियो को लेकर चर्चा में रही थीं। MMS में एक लड़की नौर लड़के को आपत्तिजनक स्थिति मरण देखा गया था जिसने भी वो वीडियो देखा उन्होंने कन्फर्म किया उस वायरल MMS में जो लड़की है वो “Anjali Arora” ही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, और लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें करते नजर आए। हालांकि, अंजली ने इस विवाद पर ज्यादा टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन यह मामला उनकी लोकप्रियता का हिस्सा बन गया। उनके फैंस ने हमेशा उनका समर्थन किया, लेकिन ट्रोल्स ने भी मौके का फायदा उठाकर उन्हें निशाना बनाया।
Thailand के Night Club के वायरल वीडियो का सच क्या है?
अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसे उनके करियर का नया कदम मान रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक वायरल स्टंट बता रहे हैं। इस बीच, पटाया (Pattaya) के क्लब में भारतीय झंडे दिखने पर भी कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए हैं। फिलहाल, अंजली की चुप्पी ने फैंस को इस वीडियो के पीछे की सच्चाई जानने के लिए और उत्सुक कर दिया है।