Animal Trailer Reaction In Hindi: रणबीर कपूर और अनिल कपूर स्टारर फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हो गया है अगर अपने अब तक ट्रेलर नहीं देखा हो तो मत देखना है. हां गुरु सही कह रहा हूँ. ट्रेलर देखा तो आपके 500 रूपए गए. इतना बढ़िया ट्रेलर है कि देखा तो फिल्म जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही देखेंगे ही इतना धमाकेदार जो है. जिससे आपका खर्चा होगा।
ये तो हुई मजाक की बात अब टॉपिक में आते हैं. जैसे फिल्म का हाइप बना था फिल्म का ट्रेलर उससे भी धमाकेदार है. यह फिल्म रणबीर कपूर की अब तक मोस्ट एवेटेड फिल्म है. ANIMAL के डाइरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी का तो क्या ही कहना उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ लोगों के दिमाक से हटी नहीं थी और अब फैंस के दिमाक हिला देने के लिए Animal ला रहे हैं.
एनिमल ट्रेलर रिव्यू
Animal Trailer Review: इस फिल्म में Ranbir Kapoor की परफॉमेंस बाजाफाड़ है. रणबीर कपूर ने इस फिल्म से अपने चॉकलेटी बॉय का टैग नष्ट कर दिया है. ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि रणबीर अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं. उनके लुक से लेकर, उनके बात करने का अंदाजा, डायलॉग डिलीवरी और एक्शन सब कुछ कतई जहर है. रश्मिका मंदाना और रणबीर का रोमांस भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ट्रेलर में उन्हें साथ देख उनकी कमेस्ट्री बढियां लग रही है.
एनिमल फिल्म की कहानी
Story Of Animal Movie: ‘एनिमल’ की कहानी एक पिता और बेटे की है. बचपन में बिज़नेस के चक्कर में पिता अपने बेटे से दूर रहे. मगर इस चीज़ ने बेटे के भीतर अपने पिता के प्रति नाराज़गी की बजाय प्रेम भर दिया. थोड़ा डार्क किस्म का ऑब्सेसिव प्रेम. बेटे के जेहन में क्या है, इसका पिता को कभी पता ही नहीं चल सका. ये समीकरण कैसे वर्क आउट है, उसी की कहानी है ‘एनिमल’. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने टाइटल कैरेक्टर प्ले किया है. वो एक गैंगस्टर है. उसके क्राइम की दुनिया में उतरने की वजह भी उसके पिता ही हैं. बड़ी जटिल, रॉ और क्रेज़ी कहानी है, जिसका इमोशनल पक्ष बहुत मजबूत है
ट्रेलर में रणबीर कपूर और बॉबी देओल(Bobby deol) सड़क पर लड़ते दिख रहे हैं. इस फाइट सीन को देख धड़कने बढ़ रही हैं. तो सोचिये इसे फिल्म में देखना कैसा होगा। ट्रेलर देख कर लग रहा है कि इस फिल्म के बाद रणबीर के करियर की पटरी ‘Animal’ के बाद बदलने वाली है. रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए खूब तैयारी की है, उनके लुक्स ही उनके जुनून की गवाही देने के लिए काफी है.
‘Animal’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ बना चुके हैं. ये उनके करियर की तीसरी और टेक्निकली दूसरी फिल्म है. ‘एनिमल’ में Ranbir Kapoor के साथ Rashmika Mandanna, Bobby deol, Anil Kapoor, Anshul Chauhan और Tripti Dimri जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.