‘Animal’ स्क्रीन काउंट: फिल्म ‘एनिमल’ ने बनाया रिकॉर्ड, जवान को छोड़ा पीछे

बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म का बेहद ही उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली, इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) और प्रोडक्शन भूषण कुमार (Bhushan Kumar) द्वारा किया गया है. अब तक दर्शकों को रणबीर कपूर का सॉफ्ट और गंभीर साइड देखने को मिला है, लेकिन टीजर को देखकर मालूम पड़ता है कि इस बार मिस्टर लवर बॉय कुछ अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं.

दरअसल, यह रशमिका और रणबीर कपूर की साथ में पहली फिल्म है. फिल्म एनिमल एक हाई-ऑक्टन एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे थिएटर्स में कुल पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इसमें रणबीर-रश्मिका के साथ साथ परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर, और बॉबी देओल नज़र आएंगे. इस फिल्म को भारत में कम स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है, जबकि यूएस में फिल्म को काफी बड़ी रिलीज मिलेगी.

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘जवान’ से बड़ी रिलीज

फिल्म ‘एनिमल’ को रणबीर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और किंग खान की ‘जवान’ से बड़ी रिलीज मिली है. अबतक पिछले साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को 810 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था तो वहीं दूसरी ओर फिल्म ‘जवान’ को 850 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. लेकिन इन दोनो फिल्म्स को पीछे छोड़ते हुए ‘एनिमल’ को बड़ी रिलीज मिलने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इतने बड़े पैमाने पे और सबसे अधिक रिलीज होने वाली, यह पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है. जिसे उत्तरी अमेरिका में 888 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.

दो फिल्मों के बराबर होगी एनिमल

संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा रनटाइम वाली फिल्म बन गई है. बताया जा रहा है की यह फिल्म 2 घंटे से ज्यादा का होने वाला है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 3 घंटे 12 मिनट की होने वाली है. जो की आज के फिल्मों की तुलना में 2 फिल्मों के बराबर है.

विलेन के रोल में नज़र आएंगे बॉबी देओल

100 करोड़ के बजट वाली फिल्म एनिमल एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक्टर्स का अलग ही अवतार देखने को मिलने वाला है. इसमें न केवल रणबीर कपूर खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं बल्कि बॉबी देओल भी अपने अंदाज से दर्शकों की बेसब्री को बड़ा रहे हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते के बैकड्राप पर आधारित है.

एनिमल का स्क्रीन काउंट

भारत में फिल्म का स्क्रीन काउंट लगभग 2000 है तो वहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर 1,188 है.

अब यह देखना दिलजस्प होगा की फिल्म दर्शकों द्वारा कितना पसंद जाएगा और वे इसे कितने रेटिंग देते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *