Animal Film Review: कैसी है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, फिल्म देखने से पहले रिव्यु पड़ने में फायदा है

Animal Film Review: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) आज सिनमाघरों में रिलीज़ कर दी गई है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन (Director Sandeep Reddy Vanga) में बनी इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही अपना जादू बिखेरना शुरू कर दिया है. इस फिल्म के लीड रोल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदान्ना (Rashmika Mandanna) नज़र आए हैं. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म (Action-Thriller Film) है.

फिल्म में कई एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे जो आपको हैरान कर देंगे। साथ ही इस फिल्म में रणबीर कपूर का अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा जिससे आप अपने आप को इनका नाम ‘चॉकलेटी बॉय’ से ‘एक्शन बॉय’ रखने से नहीं रोक पाएंगे। इस फिल्म में एक्शन और रोमांस का बराबर तड़का देखने को मिलेगा। अब तक फैंस भी मॉर्निंग शो देखकर काफी सेटिस्फाइड नज़र आ रहे है और काफी अच्छा रिव्यु दे रहे है.

‘एनिमल’ फिल्म फैंस रिव्यु

Animal Film Fans Review: किसी भी फिल्म के फैंस रिव्यु से ये बात पक्की हो जाती है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कितना धमाल मचाती है. ऐसे में बात करें ‘एनिमल’ की तो फैंस ने इस फिल्म को काफी पॉजिटिव रिव्यु दिया है. संदीप वांगा ने इस फिल्म में एक्शन का ट्रिपल डोज़ देकर फंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

https://twitter.com/ronaldostan_07/status/1730508016435511541
https://twitter.com/unknownsoul0623/status/1730505124655906929

‘एनिमल’ फिल्म की कहानी

Story of ‘Animal’ Film: एनिमल फिल्म बाप-बेटे की कहानी पर आधारित है. जिसमें अनिल कपूर बाप का रोल करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म में वह एक बिज़नेसमैन है जो अपने काम इतना व्यस्त रहता है कि अपने बेटे को समय नहीं दे पता जिसकी वजह से बेटे का रोल का रहे रणबीर कपूर काफी नाराज़ रहते हैं. लेकिंग जब उनके पिता पर हमला होता तो वो उन लोगो के पीछे पद जाते है और असली एक्शन तब शुरू होता है जो आपको गूसबम्प्स देने के लिए तैयार है. फिल्म में रणबीर कपूर की बीवी का रोल रश्मिका करते हुए दिखेंगी। वहीं, इसमें बॉबी देओल का रोल ज्यादा नहीं है लेकिन जब तक वो स्क्रीन पर नज़र आ रहे है तब तक एक्शन अपने पीक पर है.

क्या ‘एनिमल’ फिल्म देखने लायक है?

Is Animal worth watching?: अगर आपके भी मन में ये सवाल है तो आपको फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए। हमारा दावा है कि फिल्म आपको काफी पसंद आएगी जिसके बाद आप अपने फॅमिली-फ्रेंड्स को भी जरूर रेकमेंड करेंगे। ओवरआल फिल्म एक्शन-एंटरटेनमेंट का पावर बूस्टर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *