Andhra Pradesh Train Fire : साल 2025 हादसों को लेकर एक याद बँ गया है और इस साल की विदाई होते-होते एक और बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। आंध्र प्रदेश के यालामंचिली के पास टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में सोमवार को भीषण आग लग गई। ट्रेन के दो डिब्बो में आग लगने से एसी कोच में यात्रा कर रहें एक यात्री की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई यात्री बुरी तरह झुलस गए हैं। आग बुझाने के लिए सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गई, लेकिन रब तक दोनों कोच पूरी तरह से जल चुके थे। रेलवे टीम की जाँच के बाद हादसे का मुख्य कारण भी सामने आ गया है।
ट्रेन के B-1 और M-2 AC कोचों में लगी आग
सोमवार को रात लगभग 1:30 बजे टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के बी-1 और एम-2 एसी कोचों में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रेन के दोनों कोच में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। आग की भीषण लपटों में दोनों कोच पूरी तरह जल गए। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जिसकी पहचान विजयवाड़ा के चंद्रशेखर (75) के रूप में हुई है। इस हादसे में कई यात्री घायल हैं, जो बुरी तरह झुलस गए हैं।
ट्रेन में आग कब लगी? | Andhra Pradesh Train Fire
ट्रेन में आग तब लगी जब ट्रेन रात लगभग 1:30 बजे करीब 66 किलोमीटर दूर यालामंचिली के पास थी। सबसे पहले आग ट्रेन के AC कोच B-1 में लगी, कोच से धुआं निकलता देख यात्रियों ने ट्रेन रोकने के लिए चेन खींची। इससे पहले कि आग को बुझाया जाता, आग दूसरे AC कोच M-2 भी पकड़ ली और दोनों कोच जलकर खाक हो गए।
ट्रेन में कुल 158 यात्री सवार थे
टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के इन दोनों AC कोच में कुल 158 यात्री सवार थे। जिसमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग यात्री विजयवाड़ा के चंद्रशेखर की जिंदा जलकर मौत हो गई,क्योंकि वह ट्रेन से उतर नहीं पाए। जबकि कई यात्री झुलस गए।
ट्रेन में आग कैसे भड़की? | Tata Ernakulam Express Fire
ट्रेन में आग लगने के स्पष्ट कारण को समझने के लिए रेलवे ने जाँच के आदेश दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी हो सकती है। फोरेंसिक और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचकर आग के कारणों का पता लगा रही हैं। रेलवे अधिकारियों के साथ ही लोकल प्रशासन भी सावधानियों में जुटा है।
इस घटना का असर विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा रेल मार्ग पर पड़ा है। रेलवे ने प्रभावित यात्रियों को बस सेवा से उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रबंधन किया है।
हादसे के अपडेट के लिए हेल्पलाइन नंबर
- यालामंचिली: 7815909386
- अनकापल्ले: 7569305669
- टुनी: 7815909479
- समलकोट: 7382629990
- राजमुंदरी: 088-32420541, 088-32420543
- एलुरु: 7569305268
- विजयवाड़ा: 0866-2575167
इसी साल हुआ था बड़ा ट्रेन हादसा
बता दें कि इससे पहले भी भारतीय रेलवे में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों की जानें गई हैं। सबसे खतरनाक घटना 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती ट्रेन में हुई भीषण आग थी, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, साल 2025 की शुरुआत में केरल में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें सैंकड़ो यात्रियों की मौत हुई थी। रेलवे और प्रशासन अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।
यह भी पढ़े : Nepal Elections 2026 : नेपाल में फिर महा-उलटफेर, बालेन शाह बने प्रधानमंत्री पद के दावेदार
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
