रीवा के एक अधिकारी ने सरकारी अधि.-कर्म. के काम पर उठाया सवाल, कहा पैसे लेकर दबा देते है फाइल

रीवा। सरकारी विभाग में काम करने वाले लोगों पर काम में हीला हवाली एवं पैसे लेकर फाइल को आगे बढ़ाने समेत तरह-तरह के आरोप सामने आते रहे है। हद तो तब हो गई जब रीवा के एक अधिकारी ने स्वयं अधिकारियों और कर्मचारियों के काम पर सवाल उठाते हुए पैसों के लिए फाइल दबा देने का आरोप लगाए है। दरअसल जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक-2 के कार्यपालन यंत्री एसबी रावत का एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होने सिस्टम पर सवाल उठाए है।

यह था मामला

रीवा जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक-2 में कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ एसबी रावत ने एक एक्सक्लूसिव वीडियो में जिला पंचायत में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अधिकारी पैसे लेकर फाइलों को दबा देते हैं और जांच प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं। वे यही तक नही रूके और कहा कि जिला पंचायत में जो बाबू बैठे हैं, वे पूरे रीवा के दलाल हैं। पैसे लेकर दो लाइन लिख दिया जाता है कि जांच ठीक नहीं है। फरियादी मौजूद नहीं था या फिर और कुछ। ऐसे ही सारे मामलों को दबा दिया जाता है।

कार्यपालन यंत्री श्री रावत का कहना है कि जब तक ये अधिकारी वहीं रहेंगे, कोई कार्रवाई नहीं हो पाएगी, क्योंकि फाइलें जांच के नाम पर उलझा दी जाती हैं और वास्तविक कार्रवाई नहीं होती। रावत के इस बयान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि रीवा जिले में जिला पंचायत के तहत कितनी शिकायतें और भ्रष्टाचार के मामले पहले ही दबे हुए हैं। बहरहाल अधिकारी के इस बयान को शासन-प्रशासन किस रूम में लेता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *