भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में इंसानियत को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। यह एक 45 साल की महिला के साथ 22 साल के युवक ने दुर्ष्कम किया है। रेप का आरोपी और कोई नही बल्कि महिला के बेटे का दोस्त है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला भोपाल के देहात के गुनगा इलाके से सामने आ रहा है।
कमरें में बनाए हुए था बंधक
गुनगा थाना पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय महिला अपने तीन बच्चे के साथ रहती है, उसके पति खेती-किसानी करते हैं। महिला के बेटे की आरोपित 22 वर्षीय शुभम रजक से दोस्ती थी, उसका घर पर आना-जाना भी था। इसी दौरान आरोपित की महिला पर नीयत खराब हो गई थी, उसने महिला को बहाने करके बुलाया और महिला आरोपी युवक की बातों में आ गई। वह युवक के पास पहुच गई। जिस पर युवक उसे मंडीदीप ले गया। यहा उसे एक कमरें में बंधक बना लिया। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक शुभम रजक उसके साथ मारपीट करके कई बार गलत काम किया।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। यह घटना न सिर्फ इंसानियत को तार-तार करने वाली है बल्कि दोस्ती को दागदार करते हुए विश्वास और भरोसे को झकझोर देने वाली साबित हो रही है।