बिजली कंपनी का इंजीनियर निकला करोड़ों का आसामी, पत्नी के नाम दो फैक्ट्री समेत मिली बेनामी संपत्ति

ईओडब्ल्यू। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों जबलपुर की टीम ने शनिवार की सुबह बिजली कंपनी के इंजीनियर उमाशंकर पाराशर के 4 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करके उनके बेनामी संपत्ति की जांच कर रही है। जानकारी के तहत ईओडब्ल्यू की टीम ने कटनी में पदस्थ इंजीनियर उमाशंकर पाराशर के नरसिंहपुर, बीनेर ग्राम और निवारी उनके गांव में छापेमारी किया है।

2 फैक्ट्रियों समेत करोड़ों की सम्पत्ति के मिले दस्तावेज

ईओडब्ल्यू जबलपुर के आधिकारियों ने जांच के दौरान इंजीनियर उमाशंकर पाराशर की पत्नी के नाम पर करोड़ों की 2 फैक्ट्रियों को पकड़ा है। डीएसपी एबी सिंह ने मीडिया को बताया है कि शुरुआती जांच में पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले हैं। उनके पास नरसिंहपुर स्थित विपतपुरा इलाके में एक मकान, रोसरा में दो अन्य घर, निवारी गांव में कॉमन बायो केमिकल फैक्ट्री और बीनेर ग्राम में स्थित मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट है। ये प्लांट पत्नी के नाम पर हैं। उन्होने बताया कि जांच में कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर विस्तृत रिर्पोट सामने आ पाएगी।

कटनी में पदस्थ है उमाशंकर

कटनी के सिटी डिविजनल ऑफिस में बतौर असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर उमाशंकर पाराशर पदस्थ हैं। वह पहले नरसिंहपुर में विजिलेंस विभाग में थे। एक साल पहले ही उनका तबादला कटनी हुआ था। बिजली अधिकारी के यहा आय से अधिक संपत्ति को लेकर ईओडब्ल्यू की छापेमारी की जानकारी लगने से विभाग के लोगो में खलबली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *