Mahakumbh 2025: अमित शाह ने संतो और नेताओं के साथ लगाई संगम में डुबकी,अक्षयवट के किए दर्शन!

Mahakumbh 2025: गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 27 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। संगम में स्नान के बाद अमित शाह स्वामी अवधेशानंद के आश्रम पहुंचे और भोजन किया। आपको बता दें कि शाह महाकुंभ में करीब 5 घंटे बिताएंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने करीब 10 मिनट तक संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान संतों ने मंत्रोच्चार के बीच उन्हें जल पिलाया। स्नान के बाद शाह ने परिवार के साथ संगम में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह अक्षयवट पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

सीएम योगी ने किया ग्रह मंत्री का भव्य स्वागत। Mahakumbh 2025

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह का विमान सुबह 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरा। उससे पहले ही गृह मंत्री के स्वागत के लिए नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। एयरपोर्ट पर अमित शाह की अगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की और पुष्पगुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है कुंभ

प्रयागराज पहुंचने से पहले अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, उन्होंने लिखा कि महाकुंभ सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर और मां गंगा की अविरलता का अनूठा प्रतीक है। महाकुंभ हमारे सनातन धर्म के समरसता पर आधारित जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज तीर्थनगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम में स्नान करने और संतों का आशीर्वाद लेने के लिए आतुर हूं।

16 दिनों में 13 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी। Mahakumbh 2025

अब अगर श्रद्धालुओं के आंकड़ों की बात करें तो सरकार के अनुसार महाकुंभ 2025 में पिछले 16 दिनों में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों ने अमृत स्नान में भाग लिया। इस महाकुंभ की खासियत यह रही कि पहली बार चारों पीठों के शंकराचार्य इस आयोजन में शामिल हुए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

Read Also : Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना के पानी पर तेज़ हुई राजधानी की सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *