Rewa News: अमित शाह के रीवा दौरे में बड़ा बदलाव, अटल पार्क में वाजपेयी प्रतिमा अनावरण रद्द

Event preparations at Rewa venue with Amit Shah portrait displayed in the background

Big change in Amit Shah’s Rewa tour: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के 25 दिसंबर को प्रस्तावित रीवा दौरे में अचानक बड़ा बदलाव किया गया है। प्रशासनिक कारणों से शहर के अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। अब गृह मंत्री का संपूर्ण दौरा केवल बसामन मामा गोवंश ग्राम और वहां आयोजित विशाल किसान सम्मेलन तक ही सीमित रहेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए रीवा आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर प्रतिभा पाल सहित सभी संबंधित अधिकारियों को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने के सख्त निर्देश दिए।

संशोधित कार्यक्रम के तहत अमित शाह सीधे बसामन मामा गोवंश ग्राम पहुंचेंगे। यहां वे प्राकृतिक खेती के मॉडल तथा गौशालाओं में हो रहे नवाचारों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद परिसर में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जहां वे किसानों को जैविक खेती, गोपालन और आय वृद्धि के तरीकों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देंगे।

बसामन मामा गोवंश वन्य विहार रीवा जिले का एक अनोखा आत्मनिर्भर मॉडल है। 13 से 35 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह अभ्यारण्य हजारों निराश्रित गौवंश को आश्रय देने के साथ-साथ गोबर और गोमूत्र से वर्मी कंपोस्ट, गोनायल, हैंडवॉश तथा टॉयलेट क्लीनर जैसे उत्पाद तैयार करता है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन भी हो रहा है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *