Amir करेंगे तीसरी शादी! Bangalore की रहने वाली, जानिए कौन है वो Mystery Women?

amir khan with mystery women

Amir khan: बॉलीवुड (bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक काफी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। हाल फिलहाल उनकी कोई फिल्म तो नहीं आ रही है पर फिर भी आमिर की काफी चर्चा हो रही है। चर्चा वो भी उनकी लव लाइफ (love life of amir khan) को लेकर। वैसे एक्टर का दो बार डाइवोर्स (divorce of amir khan) हो चुका है और अब 59 साल के आमिर एक बार फिर से किसी से दिल लगा बैठे हैं। जी हाँ एक्टर की ज़िन्दगी में एक बार फिर से प्यार की एंट्री हो चुकी है।

Is amir Khan in new relationship?क्या आमिर खान हैं नए रिलेशनशिप में?

ये खबर कोई अफवाह नहीं है बल्कि ये फेक्ट हैं जिसको खुद confirmation दिया है फिल्मफेयर (filmfare report) की एक रिपोर्ट ने। रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक मिस्ट्री वुमन (Mystery Women) के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं. सूत्रों के मुताबिक वो मिस्ट्री वीमेन बेंगलुरु (Bangalore)की रहने वाली है।

वैसे सूत्र ने उनकी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए नाम तो नहीं बताया लेकिन ये जरूर कहा कि आमिर ने हाल ही में उस महिला को अपने पूरे परिवार से मिलवाया और उनकी ये मुलाकात बहुत अच्छी भी रही है…..वैसे आमिर या उनकी फैमिली (family of amir khan) की तरफ से इसको लेकर कोई बयान तो नहीं सामने आया है पर फिर भी सोर्स से मिली इस खबर (news of amir khan) ने आते ही बवाल मचा दिया। इसके बाद सवाल यही उठने लगा है की will Amir marry for the third time?

क्या फातिमा सना शेख के साथ रिश्ते में हैं आमिर? (Is Aamir in a relationship with Fatima Sana Shaikh?)

साथ ही इस खबर ने उस अफवाह को भी ख़ारिज कर दिया जो आमिर और फातिमा सना शेख को लेकर उड़ रही थी की दंगल में आमिर और फिल्म में उनकी बेटी का रोल करने वाली फातिमा एक दुसरे के साथ सीरियस रिलेशन में है जिनके बीच 26 साल का एज गैप है। ये- इस खबर के साथ रफा-दफा हो गयी है।

आमिर ने पहली शादी को रखा था सीक्रेट :

बता दें की आमिर पहले 2 शादियां कर चुकें हैं। साल 1986 में उन्होंने रीना दत्ता (amir khan wives) से अपनी शादी को काफी लम्बे समय तक सेक्रेट रखा था। रीना और आमिर के दो बच्चे भी है और ये दोनों अब यंग भी हो चुके हैं। बड़े बेटे जुनैद (junaid khan) हैं जो बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं और छोटी बेटी है आएरा खान (ira khan) जिनकी पिछले साल ही जनवरी में शादी हो चुकी थी। वैसे आमिर और दोनों बच्चो की मां यानि की रीना दत्ता का साल 2002 में डाइवोर्स हो (amair khan took divorce) चूका है।

आमिर ने दूसरी शादी कब की?

जिसके बाद आमिर ने दूसरी शादी रचाई किरण राव (kiran rao and amir khan) से साल 2005 में। इनका एक बेटा भी है आज़ाद। पर आमिर की दूसरी शादी भी नहीं चल पायी और साल 2021 में दोनों ने एक दुसरे से अलग होने का फैसला ले लिया और इनका भी तलाक हो गया। पर तालाक के बाद भी किरण और आमिर एक दुसरे के साथ दोस्त की तरह रहते हैं अभी recently ही दोनो ने साथ मिलकर फिल्म लापता लेडीज़ (film lapata ladies) बनायीं जो खूब चर्चा में रही वहीँ फिल्म ऑस्कर (lapata ladies on oscar) के लिए नॉमिनेट भी हुई। इसको लेकर भी आमिर सुर्ख़ियों में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *