Amir khans upcoming movie Mahabharat: जी हां दोस्तों मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू कर चुके हैं। अभी इस साल तो उनकी फिल्म सितारे जमीन पर ( sitare zameen par)आने वाली है।जिसका बचा हुआ काम वह खत्म करने वाले हैं। लेकिन इस मूवी के बाद वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत में लग जाएंगे।

मीडिया ने इस बारे में जब आमिर खान से बात की गई तो उन्होंने कहा महाभारत(mahabharat movie) बनाना मेरा ड्रीम रहा है। महाभारत के किरदार उन्हें हमेशा से ही आकर्षित करते रहे हैं। वह एक बार पहले भी इसे बनाने की कोशिश कर चुके हैं ,लेकिन इस बार वे पूरी तरह से इस प्रोजेक्ट में लगने वाले हैं और इसकी तैयारी भी शुरू की जा चुकी है।
कई सारे पार्ट्स में बनेगी महाभारत मूवी
उन्होंने आगे बताया कि महाभारत को बहुत ही बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। इसे कई भागों में बनाना पड़ेगा और इसकी शूटिंग भी काफी लंबे समय तक चलेगी। इसलिए प्रोडक्शन का काम शुरू करने से पहले वह चाहते हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट का काम एक बार में पूरा हो जाए।
उनकी ऐसी योजना है कि महाभारत को तीन या चार भाग में बनाया जाए इसकी स्क्रिप्ट लगभग एक से डेढ़ साल में कंप्लीट कर ली जाए। आमिर सितारे जमीन पर की शूटिंग खत्म करने के बाद इस फिल्म के लिए लेखन टीम को फाइनल कर देंगे और फिर सितारे जमीन पर रिलीज होने के बाद इसकी स्क्रिप्ट में पूरी तरह से लग जाएंगे।
आमिर ही बनेंगे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर, एक्टिंग करने पर निर्णय नहीं
जब आमिर से महाभारत की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है।इसके लिए किरदारों का चयन करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। हम बेस्ट एक्टर्स को फाइनल करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भी कोई रोल करेंगे तो आमिर ने बताया कि यह शायद मुश्किल है कि वह कोई किरदार करते नजर आए।वह बतौर प्रोड्यूसर इस प्रोजेक्ट से जुड़े रहेंगे इसके साथ ही वह इस फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे।वह चाहते हैं कि वह अपना हंड्रेड परसेंट दें, इसलिए शायद एक्टिंग ना करें।
और पढ़ें: Ahaan Pandey Debut: अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान का बॉलीवुड डेब्यू
आमिर ने यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग लॉर्ड ऑफ द रिंग्स (lord of the rings)की तर्ज पर होगी। जिसमें एक साथ सारे पार्ट शूट कर लिए जाएंगे ,इसलिए हो सकता है कि सिर्फ एक डायरेक्ट नहीं बल्कि दो या तीन डायरेक्टर इस फिल्म को डायरेक्ट करें। आमिर से ये भी पूछा गया कि क्या राजामौली( director rajamauli) भी एक डायरेक्टर हो सकते हैं? तो आमिर ने बताया कि राजामौली को इस बारे में बताया गया है।उन्होंने अपने क्रिएटिव इनपुट देने का वादा किया है, लेकिन फिलहाल राजामौली इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट नहीं करेंगे।
महाभारत की मल्टी पार्ट (mahabharat multi part movie)मूवी सीरीज को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है। यह प्रोजेक्ट काफी लंबे समय से अटकता रहा है। लेकिन फिलहाल आमिर खान बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म से जुड़ चुके हैं तो अब लगता है कि दर्शकों को महाभारत एक रोमांचक अवतार में देखने को मिलने वाली है।