indians death in usa अमेरिका में भारतीय भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर अमरनाथ घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.हमला तब हुआ जब अमरनाथ शाम के वक्त टहल रहे थे.
साल भर में आठवीं मौत अमेरिका में लगातार हो रही भारतीय मूल के लोगों की मौत की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.साल भर में ही 8 मौतें हो चुकी हैं.कुछ एक्सीडेंट बताई गयीं तो कुछ मामलों में हत्या और कुछ की गुत्थी अनसुलझी हैं.भारतीय छात्रों में इसको लेकर डर का माहौल है.वो कह रहे हैं कि हम अकेले निकलने से बचते हैं.
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena) के दोस्त थे अमरनाथ ये जानकारी टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की.अमरनाथ उनके दोस्त थे.उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अमरनाथ की हत्या मिसौरी के सेंट लुईस में कर दी गयी है.उन्होंने लिखा कि अमरनाथ अपने परिवार में अकेले थे.उनके पिता की मौत बचपन में ही हो गयी थी और माँ भी कुछ सालों पहले गुज़र गई थीं.कुछ दोस्तों के आलावा और कोई नहीं है जो उनकी लड़ाई लड़े.
ट्वीट कर मदद की अपील देवोलीना ने ट्वीट कर अमेरिका में भारतीय दूतावास,भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमरनाथ के शव को भारत वापस लाने की बात कही है.
कई अवार्ड्स से हो चुके हैं सम्मानित अमरनाथ कोलकाता से ताल्लुक रखते हैं और क्लासिकल डांसर थे जो अमेरिका में पीएचडी कर रहे थे.अमरनाथ को भारत में कई अवार्ड्स मिल चुके हैं.उनकी वेबसाइट के मुताबिक उन्हें भारत सरकार की ओर से स्कॉलरशिप भी दी गयी थी.उन्होंने चेन्नई के कालक्षेत्र कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से भरतनाट्यम में डिप्लोमा की डिग्री ली थी.
ट्वीट समर्थन में आये लोग देवोलीना के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.लोगों ने भारतीय मूल के लोगों की लगातार हो रही मौतों पर सवाल खड़ा किया है.कुछ लोगों ने अमेरिका के गन कल्चर पर भी सवाल उठाए हैं और जल्द से जल्द अमरनाथ की मौत की सच्चाई पता लगाने की अपील की है.