रीवा में सड़क न होने से एंबुलेंस नहीं पहुंची, महिला की उपचार के अभाव में मौत

Rewa

Ambulance did not reach due to lack of road in Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौता पंचायत के ग्राम गोहिया में सड़क सुविधा के अभाव में एक महिला की जान चली गई।

मृतिका सीता सिंह की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन डेढ़ किलोमीटर तक सड़क न होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। नतीजतन, सीता सिंह को समय पर उपचार नहीं मिला और उन्होंने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। मृतिका के परिजन सुनील सिंह ने बताया कि गोहिया गांव में सड़क की सुविधा नहीं है, जिसके चलते सीता सिंह को अस्पताल ले जाना संभव नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 20 घरों की बस्ती है, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जिसके कारण ग्रामीण घरों में नजरबंद हो जाते हैं। इस घटना ने ग्रामीणों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *