भगदड़ मामले में घायल लड़के से मिलने पहुंचे Allu Arjun, इस घटना में हुई थी उसकी मां की मौत

Allu Arjun meet injured child KIMS hospital

Allu Arjun meet injured child KIMS hospital: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले यानी 3 जनवरी को अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट से नियमित जमानत मिल गई है. एक्टर (Allu Arjun) को जमानत मिलने के बाद उनके फैंस और परिवार के लोग काफी खुश हैं. इसी बीच अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ में मरने वाली महिला के घायल बच्चे से मिलने बेगमपेट के KIMS अस्पताल पहुंचे. एक्टर (Allu Arjun) अस्पताल में भर्ती घायल बच्चे से मिलने के बाद वहां से चले गए.

घायल बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे अल्लू अर्जुन

आपको बता दें, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला और उसका बच्चा फंस गए थे. महिला की मौत हो गई लेकिन उसका बच्चा अभी भी अस्पताल में भर्ती है. घायल बच्चे का नाम श्रीतेज है, जिससे मिलने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हैदराबाद के KIMD अस्पताल पहुंचे. अल्लू अर्जुन इस बार पुलिस से इजाजत लेकर बच्चे से मिलने पहुंचे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो में जब अल्लू अर्जुन अस्पताल पहुंचे तो KIMS अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात था. अल्लू अर्जुन का वीडियो Done Channel नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है.

ये है मामला:

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अचानक वहां पहुंच गए, जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 35 वर्षीय महिला और उसका 8 वर्षीय बीटा घायल हो गया. इसी भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया था, हालांकि इसके तुरंत बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू (Allu Arjun) को 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया था. इसके बाद 24 दिसंबर को अल्लू को हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक्टर को मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया था. इस दौरान अल्लू अर्जुन से 3 घंटे तक पूछताछ की गई और इसके बाद उन्हें घर जाने को कहा गया. वहीं कल यानी 30 दिसंबर को कोर्ट ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नियमित जमानत पर फैसला 3 जनवरी 2025 तक टाल दिया है. इसके बाद 03 जनवरी को कोर्ट की सुनवाई में अल्लू अर्जुन को नियमित जमानत मिल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *