Allu Arjun Pushpa 3 Release Date: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो गई है, पुष्पा 3 जब से रिलीज हुई है, अभिनेता अल्लू अर्जुन की भर भरकर तारीफें हो रहीं हैं। अभी हाल ही में पुष्पा 2 की वजह से अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में भी गुजारनी पड़ी थी। पुष्पा 2 ने 1 हजार करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है, इसी के साथ ही पुष्पा के तीसरे पार्ट से जुड़ी अहम जानकारी भी हाथ लग गई है।
पुष्पा 3 कब होगी रिलीज
पुष्पा की तरह ही पुष्पा 2 (Pushpa 2 Box Office Collections) ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए, यहां तक कि पुष्पा से ज्यादा बढ़िया रिस्पॉन्स पुष्पा 2 को मिला है। पुष्पा 2 की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने पुष्पा 3 का भी ऐलान कर दिया था। पुष्पा 3 का टाइटल भी मेकर्स द्वारा ऐलान कर दिया गया है। मेकर्स ने पुष्पा 3 का टाइटल पुष्पा द रैंपेज रखा है।
पुष्पा 3 का सिर्फ टाइटल (Pushpa 3 Title) ही नहीं, बल्कि कई और डिटेल भी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो पुष्पा 3 में नया विलेन दिखाई देगा, फहाद फासिल नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा पुष्पा 3 के विलेन बनेंगे। साथ ही यह भी बात फैली है कि विजय देवरकोंडा के साथ ही फहाद फासिल भी पुष्पा 3 में नजर आ सकते हैं, जो पुष्पा 2 में विलेन बनें हुए हैं। इसी के साथ शूटिंग से जुड़ी डिटेल भी मिल गई है, पुष्पा 3 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इसकी शूटिंग 2027 में शुरू होगी, क्योंकि अल्लू अर्जुन अब अपनी अन्य फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। 2027 में जब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, तो यकीनन 2028 या 2029 में पुष्पा का तीसरा पार्ट रिलीज होगा, यानी कि दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।