Allu Arjun को नहीं मिला फूफा Pawan Kalyan का साथ, डिप्टी सीएम बोले ‘कानून के मुताबिक सब सही है…’

Pawan Kalyan gave his reaction in Allu Arjun case

Pawan Kalyan gave his reaction in Allu Arjun case: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के साथ-साथ संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर भी लगातार चर्चा में हैं. संध्या थिएटर भगदड़ मामले के बाद एक्टर (Allu Arjun) और मेकर्स को कानूनी पचड़ों से गुजरना पड़ा रहा है. जहां एक तरफ कुछ सेलेब्स इस मामले में अल्लू अर्जुन का साथ दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) एक्टर के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की तारीफ करते नजर आए और उन्होंने अल्लू अर्जुन को नसीहत भी दी.

पवन कल्याण ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) रिश्ते में एक्टर अल्लू अर्जुन के फूफा लगते हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पिता अल्लू अरविंद की बहन सुरेखा की शादी सुपरस्टार चिरंजीवी से हुई है, इस हिसाब से उनके छोटे भाई पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के फूफा होंगे. हालांकि अब जब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों मुश्किल में हैं तो उनके फूफा यानी आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण उनका साथ नहीं देते बल्कि वो कानून का साथ देते नजर आ रहे हैं. डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अपनी प्रतिक्रिया पेश की है.

इस मामले में पवन कल्याण का कहना है कि, ‘अगर अल्लू और फिल्म मेकर्स भगदड़ के तुरंत बाद पीड़ित परिवार से मिलते तो शायद ये सब नहीं होता. इस मामले में पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की भी तारीफ की. इस पर पवन कल्याण का कहना है कि, ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस पूरे मामले में कानून के मुताबिक काम किया है.’ आगे पवन कल्याण कहते हैं, ‘रेवंत रेड्डी एक जमीन से जुड़े नेता हैं और बहुत नीचे से उठकर यहां तक ​​पहुंचे हैं. वो एक जिम्मेदार और जानकार नेता हैं. उन्होंने कानून के मुताबिक कार्रवाई की.’

ये था मामला

बता दें, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे की मौत हो गई थी. इसी भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया था, हालांकि इसके तुरंत बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू को 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया था. इसके बाद 24 दिसंबर को अल्लू को हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक्टर को मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया था. इस दौरान अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से 3 घंटे तक पूछताछ की गई और इसके बाद उन्हें अपने घर जाने को कहा गया. वहीं, कल यानी 30 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत पर फैसला कोर्ट ने 3 जनवरी 2025 तक टाल दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *