रीवा। रीवा में टॉपर के साथ कथित तौर पर गैंग रेप की घटना सामने आ रही है, हांलाकि पुलिस अभी जांच रिर्पोट का इंतजार कर रही है और रिर्पोट आने के बाद पीड़िता के साथ घटी घटना के सबंध में कार्रवाई होगी। आरोप है कि पीड़िता को आरोपियों ने एक सप्ताह तक बंधक बनाकर रखे हुए थे और वे देर रात घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए। जुल्म की शिकार पीड़िता को ईलाज के रीवा के अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहा डॉक्टरों के टीम की निगरानी में उसका ईलाज और जांच की जा रही है। जबकि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद घटना की पुष्टि एवं कार्रवाई करने की बात कह रही है। बहरहाल जांच रिर्पोट एवं पुलिस की जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।
परिजनों का आरोप बेटी के साथ हुआ गंदा जुल्म
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी बंधक बनाकर उसके साथ तरह-तरह से जुल्म किए है और बेहोषी की हालात में उसे फेंक दिए है। परिजनों के मुताबिक 31 जुलाई की दोपहर किशोरी कोचिंग के लिए घर से निकली और उसे रास्ते में तीन युवकों ने बंधक बनाने का प्रयास किया। वह काफी समय तक अपने को बचाने के लिए आरोपियों से संघर्ष करती रही, लेकिन दरिंदो के आगे वह पस्त हो गई। बेटी के घर न लौटने पर परेशान परिजनों ने सेमरिया थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
डिप्टी सीएम कर चुके है सम्मानित
जुल्म की शिकार हुई पीड़िता को 2023 की बोर्ड परीक्षा में 95 फीसदी से भी अधिक अंक हासिल किए थे। शिक्षा के साथ ही गायन और वादन के क्षेत्र में भी प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के हाथों होनहार बेटी सम्मानित हो चुकी है।