टीआई पर आरोप, तुम हस्ती हुई बहुत अच्छी लगती हों, कातिल भरी नजरों से देख किया छेड़छाड, युवती ने की शिकायत

सीधी। एमपी के सीधी जिले के चुरहट पुलिस पर एक बार फिर आरोप लगे है। थाना प्रभारी पर 18 साल की युवती ने आरोप लगाए है कि टीआई उसे दो बार थाना बुला चुका है। पीड़िता का आरोप है कि कमरें में उससे पूछताछ करते हुए टीआई उससे अश्लील बाते करते हुए छेड़छाड़ किया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत चुरहट एसडीओपी के पास किया है।

कितने लोगो से सबंध बनाई हो

पीडिता ने शिकायत में लिखा है कि चुरहट टीआई अंतर सिंह उसे थाना में बुलाया और सुबह 8 बजे रात 12 बजे तक बैठा हुए था। वह एक कमरे में उससे पूछताछ के लिए बैठाया और उससे अश्लील बाते करते हुए कहा कि तुम रो क्यू रही हो, हसतें हुए बहुत अच्छी लगती हो, पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाए है कि टीआई उसे गंदी नजरों से न सिर्फ देख रहा था बल्कि उसे बार-बार गलत तरीके से टच कर रहा था। टीआई की हरकतें यही तक नही रूकी और उसने धमकी देते हुए कहा कि तुझे जेल में डलवा दूगा। टीआई युवती से बार-बार कहता रहा कि तो कितने लोगो से सबंध बना चुकी है, हांलाकि इस मामले मे चुरहट टीआई ने मीडिया को बताया कि लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत और निराधर है।

कैमरें की करा लें जांच

पीड़िता का कहना है कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच अगर करवाई जांए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। चुरहट के टीआई अतर सिंह का कहना है कि युवती का भाई एक लड़की को भगा ले गया है, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि वह महिला सब इंस्पेक्टर के साथ एक दिन पूछताछ के लिए उसे थाने लाए थे, जहां पूछताछ की गई।

पहले भी चुरहट पुलिस पर लगे है आरोप

ज्ञात हो कि चुरहट थाना पुलिस पर पहले भी आरोप लग चुके है। इसके पूर्व डीजे बजाने को लेकर चुरहट के पूर्व थाना प्रभारी विवादों में आ गए थे। डीजे बजाने वालो एवं बजवाने वालों पर वे पुलिसिया रौब दिखाते हुए वीडियों में वायरल हुए थें। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए चुरहट से टीआई को हटा दिए थें। तो वही वर्तमान टीआई पर 18 साल की युवती ने छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर पुलिस की साख पर सवालिया निशान लगा दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *