Aligarh Muslim University को मिली आतंकी धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Aligarh Muslim University : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को आतंकी धमकी मिली है। जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आतंकी खतरे की चेतावनी को लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसके बाद विश्वविद्यालय में सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी साझा की।

AMU के रजिस्ट्रार ने क्या कहा? Aligarh Muslim University

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के मामले में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मोहम्मद वसीम अली ने भी बयान दिया है। उन्होंने अपना बयान जारी करते हुए कहा- “हमने प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग की प्रक्रिया कड़ी कर दी है। आपको बता दें कि उपलब्ध सीमित संसाधनों की मदद से जल्द ही हर संभव सुरक्षा उपाय किए जाएँगे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने ज़िला अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की योजना बनाई है।

सुरक्षा को लेकर क्या बोली अलीगढ़ पुलिस? Aligarh Muslim University

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आतंकी खतरे की चेतावनी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर पुलिस का एक बयान भी सामने आया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “विश्वविद्यालय द्वारा संपर्क किए जाने पर हम तत्काल उपस्थित होंगे। इसकी कारण हमारी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

आगरा के राम ओर ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी।

उधर, उत्तर प्रदेश के आगरा में दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। यह धमकी बुधवार को श्री राम स्कूल और ग्लोबल स्कूल को दी गई। जानकारी के अनुसार, यह धमकी ईमेल के ज़रिए दी गई। बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल स्टाफ और छात्रों में हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रशासन ने परिसर की जाँच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भेजे। दोनों स्कूलों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अब आगरा पुलिस की साइबर सेल ने ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी है।

Read Also : National Sports Governance bill : केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में पेश किया नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *