मौसम। मध्यप्रदेश में मौसम के यू-टर्न की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आगामी समय में एमपी के भोपाल, इंदौर समेत 16 जिलों में बारिश की संभावना है। अगर मौसम में बदलाव आता है तो एक बार फिर एमपी के तापमान में गिरावट आएगी। बदले हुए मौसम से भोपाल और खंडवा में बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया गया है। तो वही कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने सीहोर समेत 6 जिलों में हल्की आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। आगामी 3 दिनों के अंतराल में एमपी के अंदर ओले-बारिश और आंधी भी चल सकती है, दरअसल एमपी में एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिससे एमपी में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा यानि कि आंधी चल सकती है।
सचेत रहे किसान
मौसम के मिजाज को देखते हुए किसानों को अलर्ट रहना होगा। अगर मौसम तेज होता है तो इससे किसानों की खेत में खड़ी फसलों को नुकसान होगा। ज्ञात हो कि इन दिनों खेता में दलहनी के साथ ही गेहू की फसल भी पक कर तैयार हो गई है। किसान फसलों की कटाई कर रहा है। अगर बारिश एवं आधी आती है तो इससे फसलें खराब हो जाएगी। ऐसे में किसाना समय रहते फसलों को सुरक्षित करें।