Akshay Tritiya Par Kya Kharide: इस अक्षय तृतीया सोना-चांदी नहीं बल्कि खरीदें यह वस्तुएं

Akshay Tritiya Par Kya Kharide

Akshay Tritiya Par Kya Kharide: अक्षय तृतीया का पर्व बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। अक्षय तृतीया के मुहूर्त को अबूझ मुहूर्त (akshaya tritiya muhurat) के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन की गई खरीदारी काफी लाभकारी सिद्ध होती है। यदि आप भी अक्षत तृतीया पर्व मनाना चाहते हैं और अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार कर चुके हैं तो हम आज आपको कुछ ऐसी वस्तुएं बताने वाले हैं जिन्हें खरीद कर आप निश्चित रूप से ही धन, स्वास्थ्य और सफलता प्राप्त कर सकेंगे। तो जल्द से जल्द अपनी शॉपिंग लिस्ट में इन वस्तुओं को भी जोड़ दें और पाएं माता लक्ष्मी की विशेष कृपा।

Akshay Tritiya Par Kya Kharide
Akshay Tritiya Par Kya Kharide

अक्षय तृतीया पर खरीदे यह वस्तुएं और पाएं धन लाभ(akshay tritiya ke upay)

जैसा की हम सब जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी या विशेष वस्तुओं की खरीदारी का बहुत महत्व माना जाता है। परंतु क्या आप जानते हैं कि इस दिन कुछ ऐसी वस्तुओं को भी खरीदना शुभ माना जाता है जो काफी आसानी से मिल जाती हैं। यदि आपके लिए सोना-चांदी खरीदना संभव नहीं है तो यह वस्तुएं आप अपनी शॉपिंग लिस्ट( things to buy on akshaya tritiya) में शामिल कर सकते हैं जिससे आपको न केवल माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी कि आपके घर पर होगा सकारात्मक ऊर्जा का संचार।

सोना चांदी के अलावा अक्षय तृतीया पर ऐसा क्या खरीदें?(akshay tritiya vastu tips)

मिट्टी के बर्तन: अक्षय तृतीया के दिन यदि आप सोना चांदी खरीदने में सक्षम नहीं है तो आप मिट्टी के बर्तन खरीद सकते हैं। मिट्टी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है ऐसे में इस दिन मिट्टी के बर्तन या दिया खरीदने से आपके घर भी सुख समृद्धि का संचार होता है।

घी और रुई: अक्षय तृतीया के दिन आप घी और रुई खरीद सकते हैं। घी और रुई खरीद कर आप अपने घर में हमेशा सुख शांति का आगमन प्राप्त कर सकते हैं। यह वस्तुएं वास्तु के अनुसार भी काफी लाभकारी सिद्ध होती है।

जौ और पीली सरसों: यदि आप अपने घर में धन-धान्य की बरकत प्राप्त करना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया के दिन जौ और पीली सरसों निश्चित रूप से खरीदें। यह वस्तुएं खरीदने पर आपके घर के भंडारे हमेशा भरे रहते हैं।

और पढ़ें: Chanakya Niti on Happy Married Life: सफल वैवाहिक जीवन के पांच सूत्र

तांबे और पीतल के बर्तन: अक्षय तृतीया के दिन सोना चांदी ना खरीदते हुए यदि आप तांबे और पीतल के बर्तन खरीदते हैं तब भी आप धन और संपत्ति को आकर्षित करते हैं यह आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होते हैं।

गोमती चक्र और कौड़िया: यदि आप अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दिन गोमती चक्र और कौड़ी निश्चित रूप से खरीदें। यह आपके माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने में मदद करते हैं।

सेंधा नमक: यदि आप अक्षय तृतीया के दिन महंगी वस्तुएं नहीं खरीद सकते तो सेंधा नमक जरूर खरीदे। सेंधा नमक आपके घर की सारी नेगेटिविटी को तो दूर करता ही है आपके घर में सुख शांति भी बनाए रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *