Akshay Kumar Son Aarav Bhatia Lifestyle: पिता की नेटवर्थ 2700 करोड़ और बेटा पहनता है सेकंड हैंड कपड़े

Akshay Kumar Son Aarav Bhatia Lifestyle

Akshay Kumar Son Aarav Bhatia Lifestyle: जब पिता हो बॉलीवुड का खिलाड़ी नंबर वन (akshay kumar’s kids)और मां सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी तो बेटे से उम्मीद की जाती है कि वह चमचमाती लाइफस्टाइल अपनाएगा, रेड कारपेट एंट्री करेगा और ब्रांडेड कपड़े पहनेगा। परंतु यहां तो पूरा मामला ही उल्टा है। अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया ( aarav bhatia) ना चमचमाती गाड़ियों में घूमते हैं और ना ही सोशल मीडिया पर लाइम लाइन बटोरते हैं। 2700 करोड़ की विरासत होने के बावजूद आरव अपना खाना खुद बनाते हैं, सेकंड हैंड कपड़े पहनते हैं और यहां तक की अपने घर के बर्तन भी खुद धोते हैं।

Akshay Kumar Son Aarav Bhatia Lifestyle
Akshay Kumar Son Aarav Bhatia Lifestyle

लन्दन में रह रहे हैं अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया

जी हां सोशल मीडिया पर आरव भाटिया चर्चा का विषय बने हुए हैं। सुपरस्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) के बेटे आरव भाटिया बॉलीवुड की सुपरस्टार लाइफस्टाइल से बिल्कुल अलग है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने बेटे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है उन्होंने बताया कि उनका बेटा 15 साल की उम्र में ही घर छोड़कर लंदन पढ़ने चला गया था और वह तब से खुद ही खाना बनाता है, खुद ही बर्तन होता है, यहां तक की कपड़े भी खुद ही साफ करता है। सेकंड हैंड कपड़े खरीदता है क्योंकि उसे ब्रांडेड कपड़ों पर पैसे खर्च करना पैसों की बर्बादी लगता है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें आरव बॉलीवुड की लाइम लाइट से काफी दूर रहते हैं। बाकी स्टार किड्स की तरह वे न सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का ड्रामा क्रिएट करते हैं ना ही उनसे जुड़े कोई स्कैंडल सामने आते हैं। आज के युग में जहां बाकी स्टार किड्स ब्रांडेड कपड़े और प्रोडक्ट्स को लेकर फ्लॉन्ट करते हैं वहीं आरव दिखाई तक नहीं देते। यहां तक की आरव आज तक किसी लड़की के साथ देखे नहीं गए हैं। वे लंदन में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और वहां पर भी वह एक साधारण सी जिंदगी जीते हैं।

और पढ़ें: कौन है महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड जानिए उनकी नेटववर्थ

मार्शल आर्ट्स में हैं एक्सपर्ट और फिटनेस में हैं पिता से भी आगे

अक्षय कुमार की तरह आरव मार्शल आर्ट में माहिर है। वह फिटनेस को बहुत ज्यादा अहमियत देते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ में मेडिटेशन और मानसिक अनुशासन को भी रूटीन से पूरा करते हैं। पिता सुपरस्टार होने के बावजूद भी वे कभी स्टारडम के पीछे नहीं भागते। उन्होंने बॉलीवुड से अलग अपना कैरियर चुन लिया है। आरव लंदन में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और वह मूवीस में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं रखते। यहां तक की अक्षय कुमार (akshay kumar in london) और ट्विंकल खन्ना भी अपने बेटे को लेकर कभी भी सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का कोई प्रचार प्रसार नहीं करते।

बता दे हाल ही में अक्षय कुमार अपनी बहन की बेटी को रेड कार्पेट पर लेकर आ चुके हैं। वहीं ट्विंकल खन्ना और डिंपल कपाड़िया भी रिंकी खन्ना की बेटी का सॉफ्ट लांच कर चुके हैं। हालांकि स्टार किड होते हुए भी लाइमलाइट से दूर है। हालांकि अब देखना होगा की आरव किस प्रकार बॉलीवुड से दूर रहते हैं और अपनी लाइफ को रीडिफाइंन कर कैसे अपना खुद का नाम कमाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *