AKHILESH YADAV:जाति को लेकर अखिलेश यादव ने साधा सरकार पर निशाना।

Akhilesh Yadav Vs Anurag Thakur

Akhilesh Yadav Vs Anurag Thakur, Rahul Gandhi Caste, Akhilesh vs Anurag: मंगलवार को लोकसभा Loksabha में अनुराग ठाकुर anurag Thakur के एक तंज पर अखिलेश यादव akhilesh Yadav भड़क गए थे। उन्होंने कहा था कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं। इस पर भड़के अनुराग ठाकुर ने आज अपना एक पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह एक पत्रकार से पूछते हैं कि उसकी जाति क्या है। यह जानने के बाद वह कहते हैं, अरे मिश्रा जी! पत्रकारिता करो। वहीं, जाति विवाद पर अखिलेश यादव akhilesh Yadav ने फिर टिप्पणी की है।

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जाति का सवाल नया नहीं है। यह बहुत पुराना सवाल है। अखिलेश यादव akhilesh yadav ने कहा, ‘आप हमारे मित्र हैं जो सब पर नजर रखते हैं। एक समय था, जब यूपी सदन में शूद्र को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई थी। मुझे याद है कि जब मैं मंदिर में दर्शन के लिए गया तो ऐसी ताकतें थीं जो नहीं चाहती थीं कि मैं हवन और पूजन करूं। आखिर ये कौन सी ताकतें हैं। मैं वह दिन नहीं भूल सकता, जब मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया गया था। कोई जागरूक व्यक्ति मुझे समझाए कि सीएम आवास को गंगाजल से कैसे धोया जा सकता है।

Also read: Anurag Thakur बोले बेटी-दामाद को किनारे, परिवार में सब ठीक…

अखिलेश यादव बोले मैनपुरी mainpuri में मैंने देखा कि कई लोगों ने प्रतिमा को धोया था। मैं कन्नौज Kannauj के उस मंदिर में गया था, जहां मैं पहली बार जीतकर आया था। मेरे आने के बाद मंदिर को धोया गया।’ आज जब विश्व गुरु और विकसित भारत की बात होती है तो मंदिरों को धोने का काम भी होता है। कभी-कभी हम मजाक करते हैं तो अलग बात है, लेकिन क्या कोई किसी की जाति पूछ सकता है।

अनुराग ठाकुर 99 गाली खायेंगे तब मंत्री बनेंगे।

अखिलेश बोले मुझे लगता है कि अनुराग ठाकुर जी से कहा गया था कि 99 बार गाली खाने के बाद ही आप मंत्री बनोगे। गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि वह जाति जनगणना की बात कर रहे हैं, जिन्हें अपनी जाति ही नहीं पता। इस बात पर राहुल गांधी भड़क गए और अनुराग ठाकुर पर मानहानि का आरोप लगाने लगे बोले यह मेरा अपमान है , लेकिन मैं उनकी की अपेक्षा नहीं करता। इस पर अनुराग बोले कि मैंने किसी व्यक्ती विशेष का नाम भी नहीं लिया है। फिर राहुल गांधी क्यों खड़े हो गए।

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *