AK 630 Air Defence Gun System Deal: भारत ने पाकिस्तान बॉर्डर पर अपनी एयर डिफेंस क्षमता को धारदार बनाने के लिए 6 नए AK-630 एयर डिफेंस गन सिस्टम (AK 630 Air Defence Gun System) खरीदने का टेंडर जारी किया है। यह सौदा एडवांस्ड वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) को दिया गया है, जो सीधे सरकार के अधीन है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब जैसे संवेदनशील इलाकों में तैनाती के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर भी ये सिस्टम लगाए जाएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा आबादी वाले और धार्मिक क्षेत्रों पर निशाना साधे जाने से इसकी जरूरत महसूस हुई। विशेषज्ञों का मानना है कि यह खरीद पाकिस्तान को रणनीतिक रूप से बैकफुट पर ला सकती है, क्योंकि AK-630 जैसी ‘बवाल चीज़’ दुश्मन के ड्रोन और रॉकेट्स को चंद सेकंड्स में नेस्तनाबूद कर देगी।
K-630 की ताकत: एक मिनट में 3000 राउंड, 4 किमी रेंज
AK-630 Features: यह 30mm मल्टी-बैरल मोबाइल गन सिस्टम हाई-मोबिलिटी व्हीकल से खींचे जाने वाले ट्रेलर पर माउंट होगा। इसकी खासियतें ऐसी हैं कि दुश्मन को सोचने का मौका ही नहीं मिलेगा:
- फायरिंग स्पीड: प्रति मिनट 3000 राउंड फायर कर सकता है।
- रेंज: 4 किलोमीटर तक प्रभावी।
- टारगेटिंग: ऑल-वेदर इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम से किसी भी मौसम में टारगेट लॉक कर लेता है।
- थ्रेट काउंटर: ड्रोन, रॉकेट्स, आर्टिलरी और मोर्टार (URAM) जैसे हवाई खतरों का मुकाबला।
यह सिस्टम ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ (Mission Sudarshan Chakra) का हिस्सा है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से की थी। 2035 तक स्वदेशी मल्टी-लेयर सिक्योरिटी शील्ड बनाने का लक्ष्य है, जिसमें सर्विलांस, साइबर सिक्योरिटी और एयर डिफेंस शामिल हैं। लागत की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन यह भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमता को मजबूत करेगा।
विश्लेषकों का कहना है कि AK-630 की तैनाती से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठ (Infiltration Attempts) मुश्किल हो जाएगी। यह सिस्टम न केवल डिफेंस बल्कि काउंटर-अटैक में भी कारगर साबित होगा।