Raid 2 Teaser: रेड 2 का टीजर कब आएगा, मिला अपडेट

Raid 2 Teaser Release Date: सलमान खान की फिल्म सिकंदर मूवी 30 मार्च को थिएटरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन इसी फिल्म के साथ दर्शकों को एक और धमाकेदार सरप्राइज़ मिलेगा, जिसका खुलासा हो चुका है। दरअसल सलमान खान के फैंस के साथ ही 30 मार्च को अजय देवगन के फैंस का भी दिन बन जाएगा, हम ऐसा क्या कह रहें हैं, ये जानने के लिए हमारी इस खबर को डिटेल में पढ़िए।

रेड 2 का टीजर कब होगा रिलीज

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 इसी साल 1 मई को रिलीज होगी, मेकर्स ने पिछले साल ही रिलीज डेट अनाउंस की थी। फिल्म 1 नहीं को रिलीज की जायेगी, ऐसे में अब दर्शकों को इंतजार है फिल्म के टीजर व ट्रेलर का। फिलहाल अब रेड 2 के टीजर रिलीज से जुड़ी डिटेल सामने आ गई है, पता चल चुका है कि रेड 2 का टीजर कब रिलीज किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेड 2 का टीजर 30 मार्च को लॉन्च होगा, जिस दिन सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हो रही है, उसी दिन रेड 2 का टीजर आएगा, एक और इंट्रेस्टिंग बात यह है कि रेड 2 का टीजर सलमान खान की सिकंदर के साथ ही अटैच होगा, यानी कि टीजर को सिकंदर के साथ थिएटर में रिलीज किया जाएगा और फिर बाद में इसे यूट्यूब पर जारी किया जाएगा। 30 मार्च को सिनेमाघरों में डबल धमाका होगा।

रेड 2 की स्टार कास्ट

अजय देवगन की रेड 2 में वाणी कपूर और रितेश देशमुख अहम किरदार निभाने वाले हैं, वहीं रेड की तरह ही रेड 2 में भी अजय देवगन के किरदार का नाम अमय पटनाकर होगा। रेड 2 का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया, जबकि भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। 1 मई को फिल्म रिलीज होगी, टीजर 30 मार्च को थिएटर में रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *