Aishwarya Rai and Abhishek Bacchan Shut Down Divorce Rumours: बॉलीवुड के पावर कपल में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड़ी को उनके चाहने वाले और फैंस खूब पसंद करते हैं. वैसे तो इनके अलग होने की खबरें कई महीनों से सुर्खियों में छाई रहीं हैं, सभी को लगने लगा था कि ये कपल वाकई एक दूसरे से तलाक लेने वाला है. हालांकि, आखिरकार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. जी हां, हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक (Abhishek Bachchan) एक इवेंट में साथ नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और अभिषेक एक ही तस्वीर में साथ नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े: ‘Pushpa 2’ box office collection: फिल्म ‘RRR’ को पछाड़ ‘पुष्पा 2’ ने किया ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दिखे एक साथ:
बता दें, हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एक इवेंट में साथ नजर आए. एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर दोनों की तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
इसके अलावा फिल्ममेकर अनु रंजन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें अभिषेक (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या अपनी मां बृंदा राय के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनु रंजन ने कैप्शन में लिखा, ‘ढेर सारा प्यार’.
यहां से शुरू हुई थी तलाक की खबरें:
16 नवंबर को ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपनी बेटी का 13वां जन्मदिन मनाया, इस दौरान पूरा बच्चन परिवार नदारद था. इसके अलावा अभिषेक बच्चन के अपनी को-स्टार निम्रत कौर के साथ नाम जुड़ने की ख़बरें सामने आई, जिसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहें आग की तरह फैल गई. हालांकि, अब ऐसा नहीं है, यह कपल अभी भी साथ है और खुश है. फिल्म ‘दसवीं’ में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और निम्रत कौर एक साथ काम करते नजर आए थे. गौरतलब है कि ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और अभिषेक ने साल 2007 में एक दूसरे संग शादी की. चार साल बाद 11 नवंबर को इस कपल ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया.
ये भी पढ़े: इंडिया छोड़कर जा रहे हैं Salman Khan, इस हफ्ते नहीं करेंगे ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट
इन फिल्मों में अभिषेक बच्चन
काम की बात करें तो अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) अपनी आने वाली मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ अक्षय कुमार, सौंदर्या शर्मा, कृति खरबंदा, फरदीन खान, संजय दत्त, नोरा फतेही, रितेश देशमुख, कृति सेनन जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म के बाद एक्टर (Abhishek Bachchan) ‘हेरा फेरी 3’, ‘द बिग बुल 2’ और ‘शूटआउट एट बायकुला’ में नजर आएंगे. ऐश्वर्या के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार मणिरत्नम द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में देखा गया था. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस के किसी नए प्रोजेक्ट का कोई अपडेट सामने नहीं आया है.