नईदिल्ली। भारत की दो सबसे बड़ी एयरलांइस कंपनी एयर डंडिया और इंडिगो हवाई सेवा ने एयरबेस से जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दिया है। जिसके तहत भारत की तकरीबन 200 से 250 हवाई सेवाए प्रभावित हो सकती है। ऐसे में भारत के लोग अगर हवाई सेवा करने की तैयारी कर रहे है तो चलने से पहले बेवसाइट पर हवाई सेवा की जानकारी ले ले, क्योकि हवाई उडान रद्रद हो सकती है या फिर देरी से उड़ान भर सकती है।
इस तरह की आ रही तकनीकी समस्या
जानकारी के तहत एयरबस ने अपनी लोकप्रिय ए320 सीरीज के विमानों के लिए तकनीकी निर्देश जारी किए हैं और उनके इस कदम के बाद दुनियाभर में कई उड़ानों के समय में बदलाव किया जा रहा है। जापान की एएनए एयरलाइंस ने तो 65 उड़ानें रद्द भी कर दी हैं। एयरबस ने बताया कि उड़ान के दौरान तेज सोलर रेडिएशन ए320 विमानों के डेटा ट्रांसमिशन सिस्टम को प्रभावित कर रहा है। इससे फ्लाइट के महत्वपूर्ण डेटा शेयर करने में दिक्कत आ रही है। कंपनी ने संवेदनशील विमानों की पहचान कर ली है और एयरलाइंस से जल्द से जल्द तकनीकी बदलाव लागू करने को कहा है।
जारी की गई एडवाइजरी
एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि एयरबस ए-320 विमानों में आवश्यक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपडेट किए जाएंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने तक उड़ानों के संचालन में देरी या असुविधा की संभावना रहेगी। एअर इंडिया ने यात्रियों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति वेबसाइट पर चेक करें आवश्यक जानकारी के लिए 011-6969329333 या 011-69329999 पर संपर्क करें। देरी के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया है।
इस तरह इंडिगो ने भी बयान जारी कर कहा कि एयरबस द्वारा जारी वैश्विक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उनके बेड़े में शामिल ए-320 विमानों में अनिवार्य तकनीकी अपडेट किए जा रहे हैं। इस दौरान कुछ उड़ानों के समय में बदलाव होगा, टिकट रीबुकिंग में सहायता के लिए टीमें 24×7 उपलब्ध रहेंगी।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
