Air India : आज एयर इंडिया की 2 फ्लाइट कुछ यात्रियों का सामान लिए बिना ही पटना एयरपोर्ट पर उतर गईं। पहली घटना बेंगलुरु-पटना फ्लाइट IX2936 से जुड़ी है, जबकि दूसरी घटना चेन्नई-पटना फ्लाइट XI1634 से जुड़ी है। यात्रियों ने सामान न मिलने पर जब पटना एयरपोर्ट पर हंगामा किया तो एयर इंडिया ने यात्रियों से कहा कि फ्लाइट का वजन ज्यादा है। इसलिए सामान नहीं लाया जा सकता। पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है और सुबह से ही बारिश हो रही थी। इसलिए भारी सामान नहीं आ सका। कल सुबह 8 बजे तक सभी का सामान पहुंचा दिया जाएगा।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से ही एयर इंडिया सुर्खियों में है।
12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। यह हादसा अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ था। इस घटना के बाद से ही एयर इंडिया सुर्खियों में है। अहमदाबाद का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब पटना एयरपोर्ट पर कुछ यात्रियों के बिना सामान के उतरने का मामला भी सामने आ गया है। हालांकि, एयर इंडिया का कहना है कि यात्रियों का सामान रविवार तक पहुंचा दिया जाएगा।
Air india ने जारी किया press release
आपको बता दें कि Air india ने शनिवार को press release जारी करते हुए कहा कि हाल ही में हुए भीषण हवाई जहाज हादसे में अपनों को खोने वाले लोगों के साथ Air india कदम से कदम मिलाए एकजुटता के साथ खड़ी है। इस प्रेस विज्ञप्ति में एयर इंडिया ने कहा कि वह और उसकी मूल कंपनी टाटा संस इस कठिन समय में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
अंतरिम मुआवजा 20 जून से जारी किया जाएगा : Air India
15 जून से सक्रिय एक केंद्रीकृत हेल्पडेस्क प्रत्येक मृतक और जीवित बचे लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपये या लगभग GBP 21,500 के अंतरिम मुआवजे के दावों को संसाधित करने में सहायता कर रहा है, ताकि तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सके। यह सिंगल-विंडो सिस्टम तेजी से दस्तावेज़ीकरण सुनिश्चित करता है।
आपको बता दें कि अंतरिम मुआवजा 20 जून 2025 से जारी किया जाना शुरू होगा, अब तक तीन परिवारों को भुगतान प्राप्त हो चुका है, तथा शेष दावों पर कार्रवाई की जा रही है।