Mahakumbh 2025: आस्था के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है और देशभर से साधु संत और भक्तजन पवित्र नदियों के संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं महाकुंभ के महापर्व की यह पर्व 14 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है और 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। बात करें इस वर्ष के महाकुंभ की तो पूरे 12 साल के पश्चात इस महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। वहीं 144 साल बाद ग्रहों और नक्षत्रों के अनूठे संयोग की उपस्थिति में यह महाकुंभ आयोजित किया गया है।
इस महाकुंभ के विशेष स्नान का लाभ लेने प्रयागराज में रोजाना लाखों की संख्या में लोग डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं । हर दिन देश विदेश के आम नागरिकों से देश से लेकर विदेशी की सेलिब्रिटीज भी प्रयागराज के महाकुंभ में संगम पर डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार की संगम में डुबकी लगाती हुई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई सेलेब्स की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों में एक ओर अल्लू अर्जुन, राम चरण ,रणबीर कपूर संगम में डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की सुपर एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी भगवा रंग में रंगी हुई साधना में लीन दिखाई दे रही हैं। इन सभी कलाकारों को देखते हुए लग रहा है कि संस्कृति और आध्यात्म का रंग इन पर चढ़ चुका है।
ये भी पढ़ें: Dhoom Dhaam से शादी करेंगी Yami Gautam, Pratik Gandhi के संग सामने आया दमदार टीजर
साधु के वेश में दिख रहे बॉलीवुड सेलेब्स
वहीं कुछ समय पहले अपनी संस्कृति को भूलने पर सवालों को झेलने वाली सोनाक्षी सिन्हा की भी कुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाती हुई तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। यहां तक की तमन्ना भाटिया भी साध्वी बनकर अध्यात्म में तल्लीन दिख रही है। साथ ही इन तस्वीरों में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार भी प्रयागराज में राजपाल यादव और पंकज त्रिपाठी के साथ साधु के वेश में संगम में डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Karan Veer Mehra ने जीती ‘BB 18’ की ट्रॉफी, खुशी से झूमी Shilpa Shirodkar और Chum Darang
बता दें सोशल मीडिया पर वायरल होती यह तस्वीरें देखने में बहुत ही आध्यात्मिक और सुंदर लग रही है परंतु यह सारी तस्वीर AI द्वारा निर्मित है । जी हां यह तस्वीरें AI यूजर्स ने अपनी कल्पना से बनाई हैं जहां वे अपने मन चाहे कलाकारों को प्रयागराज के महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाते हुए देखना चाहते हैं। माना कि यह तस्वीरें AI जनित जरूर है परंतु वायरल होती हुई इन तस्वीरों में कलाकारों के चेहरे का तेज और भक्ति भाव देखकर यह कह पाना बेहद ही मुश्किल है कि यह तस्वीर असली नहीं बल्कि फेक हैं।