Agrawal Mahila Maha Sabha : अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा ने जन्माष्टमी मनाई

Agrawal Mahila Maha Sabha – अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा जिला रीवा इकाई ने गत दिवस स्थानीय सेलिब्रेशन होटल परिसर में जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई। यह कार्यक्रम राखी और शिप्रा द्वारा संयोजित किया गया| जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अग्रवाल महिला महासभा द्वारा विभिन्न का प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,पकवान प्रतियोगिता में कद्दू की बर्फी,बासुंदी,सिंघाड़े का रसगुल्ला,राजभोग,केक,ड्राईफ्रूट के लड्डू,पनीर की खीर,कपूरकंद,खीर, मेवे की खीर,मावे की गुझिया आदि लज़ीज़ मिठाइयां का भोग बनाकर कृष्ण जी को समर्पित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संध्या अग्रवाल, द्वितीय स्थान राखी अग्रवाल,तृतीय स्थान खुश्बू पोद्दार ने पाया। कार्यक्रम में अतिथि निर्णायक की भूमिका श्रीमती मनोज्ञा सिंह ने निभाई।

इसके साथ ही बाल कन्हैया के जन्मोत्सव पर महिलाओं यशोदा का नंदलाला, आनंद उमंग भयो जय हो नंदलाल की गीत भी गए। देश की आज़ादी के 79 वें “स्वाधीनता दिवस पर जय हिंद,भारत माता की जय के लगे नारे”भी लगाए गए। इस शुभ अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री मीना बंसल ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है,बल्कि यह जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को भी दिखाता है। भगवान कृष्ण ने जिस तरह से अपनी लीलाओं के माध्यम से अधर्म का नाश किया,वह हमें सिखाता है कि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। यह पर्व प्रेम,भक्ति और त्याग का प्रतीक है कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती मीना बंसल, जिलाध्यक्ष गीता अग्रवाल,महामंत्री राखी अग्रवाल,स्वाति अग्रवाल, रुचि अग्रवाल,अनीता अग्रवाल,अंजू अग्रवाल,खुशबू पोद्दार, संध्या अग्रवाल,नीतू अग्रवाल,रक्षा अग्रवाल, उषा अग्रवाल,रेशू अग्रवाल,अंजू अग्रवाल, रानू अग्रवाल,आशा मलानी,खुश्बू संथालिया,संध्या अग्रवाल,श्रुति अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल,शिप्रा अग्रवाल,गीता अग्रवाल आदि महिलाओं ने उत्साह,उमंग,भक्तिभाव के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *