CHAMPIONS TROPHY जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर पैसौं की बौछार, जानिए किसकी कितनी भरी झोली?

CHAMPIONS TROPHY 2025 जीतने वाली टीम को बड़ी रकम देने का ऐलान किया है, टूर्नामेंट के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि मिलेगी

DUBAI: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) 2025 का खिताब जीत लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 9 महीने के अंदर दूसरी ट्रॉफी अपने नाम की है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 12 साल बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।

यह भी पढ़ें- INDIA VS NEW ZEALAND: 12 साल बाद भारत बना CHAMPION, किवियों को 4 विकेट से दी मात!

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर भी मालामाल होंगे

रविवार 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान रोहित शर्मा की दमदार पारी की मदद से न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 25 साल पहले इसी टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया। इस लीग को जीतने के बाद टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड के क्रिकेटर भी मालामाल होंगे। जानिए किसको कितनी मिला पैसा?

CHAMPIONS TROPHY टूर्नामेंट की राशि 6.9 मिलियन डॉलर

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) 2025 जीतने वाली टीम को बड़ी रकम देने का ऐलान किया है। टूर्नामेंट के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि तय की गई है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था, तब और अब मिलने वाली इनामी राशि में 53 फीसदी का अंतर है।

CHAMPIONS TROPHY जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर

चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) टूर्नामेंट को आज जीतने वाली टीम को पुरस्कार के तौर पर 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 19.5 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। वहीं, फाइनल मैच में हारने वाली और उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.78 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को आईसीसी की तरफ से पुरस्कार के तौर पर 560,000 डॉलर यानी करीब 4.89 करोड़ रुपये मिलेंगे।

एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा

करीब 9 महीने पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर सालों से चले आ रहे सूखे को खत्म किया था। उस जीत ने न सिर्फ इंतजार खत्म किया बल्कि टीम इंडिया की जीत की भूख भी बढ़ा दी थी। इसका असर चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) में देखने को मिला, जहां एक बार फिर रोहित की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *