MP: जिला अस्पताल में नवजात की मौत के बाद अदला-बदली का आरोप, परिजनों का हंगामा

morena news

Morena District Hospital News: नवजात की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर बच्चे की अदला-बदली का गंभीर आरोप लगाया। परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। जन्म के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। बुधवार सुबह डॉक्टरों ने परिजनों को बच्चे की मौत की सूचना दी।

Morena District Hospital News: मुरैना जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु विंग में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर बच्चे की अदला-बदली का गंभीर आरोप लगाया। परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुरैना गांव के निवासी प्रमोद की पत्नी सिमरन ने चार दिन पहले जिला अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया था। जन्म के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। बुधवार सुबह डॉक्टरों ने परिजनों को बच्चे की मौत की सूचना दी।

परिजनों को मृत नवजात पर शक

मौत की खबर के बाद जब परिजनों ने मृत नवजात को देखा, तो उन्हें शक हुआ कि यह उनका बच्चा नहीं है। उनका दावा था कि अस्पताल में एक महिला के गोद में मौजूद नवजात उनका बच्चा प्रतीत हो रहा था। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और बच्चे की अदला-बदली का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

सुबह करीब 10:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मृत नवजात के पिता प्रमोद को सिटी कोतवाली थाने ले जाकर पूछताछ की गई। थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

पहले भी विवादों में रहा मुरैना जिला अस्पताल

मुरैना जिला अस्पताल का मातृ एवं शिशु विंग पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है। डिलीवरी के नाम पर अवैध वसूली और नवजातों की अदला-बदली जैसे गंभीर आरोप यहां पहले भी लग चुके हैं। बावजूद इसके, अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस सुधार नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *