Cyclone Hamoon News In Hindi: बंगाल की खाड़ी में उठा तूफ़ान हैमून अब काफी ताकतवर हो चुका है. जो कि बुधवार को बांग्लादेश से टकराएगा। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) द्वारा मछुआरों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. ओडिशा तट, बंगाल की उत्तरी खाड़ी और पश्चिम-मध्य बंगाल के तटों में बुधवार तक ना आने की सलाह दी गयी है।
चक्रवाती तूफ़ान हैमून अरब सागर में भयंकर रूप ले रहा है. मौसम विभाग ने कहा की चक्रवात हैमून के पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह चटगाँव के दक्षिण में बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे रहा है, इसकी रफ़्तार 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के ऊपर बने चक्रवात हैमून के और तेज होने की वजह से ओडिशा और पक्षिम बंगाल के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
अभी कहा तक पंहुचा तेज चक्रवात
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तेज तूफ़ान (Tez Cyclone) यमन के तटीय हिस्सों में नजर आया था। मंगलवार रात को गंभीर चक्रवाती तूफ़ान से कमजोर होकर सिर्फ तेज हवाओं वाले तूफ़ान में बदल गया और तेजी से उत्तर पक्षिम की ओर बढ़ गया अगले कुछ घंटो के दौरान कमजोर पड़ गया. यह 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से अलगैदा के दक्षिण में यमन तट को लगभग पार कर गया.
Cyclone Hamoon: इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 26 अक्टूबर तक पूर्वोत्तर के राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और असम, मेघलाय में बारिश होगी। ओडिशा सरकार ने सभी जिलाधीशों से कहा है कि किसी स्थिति के लिए तैयार रहें। स्थानीय प्रशासन ने भारी बारिश की स्थिति में लोगो से निचले इलाकों से निकलने को कहा है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर100 किमी प्रति घंटे हो जाएगी।
गुजरात पर नहीं होगा कोई असर
मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा की यह तूफ़ान पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा पर इसका गुजरात पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगले सात दिनों तक गुजरात में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि फ़िलहाल कोई खतरा नहीं हैं. जून में अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफ़ान ने गुजरात में कच्छ तथा सौराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भयंकर तबाही मचाई थी.