Crypto Market News: US President ट्रंप ने China पर 100% का अतिरिक्त Tariff लगा दिया है, जो 1 नवंबर 2025 से लागू होगा. इसके बाद क्रिप्टो मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है. गौरतलब है कि, ट्रंप का यह फैसला अचानक बाजार में भूचाल ले आया जी हां हुआ ऐसा कि कई क्रिप्टो निवेशकों के पोर्टफोलियो का सफाया हो गया. इससे लोगों को तगड़ा नुकसान हुआ है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की माने तो, ट्रंप के इस फैसले के बाद क्रिप्टो मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ लिक्विडेशन हुआ है, जिसके कारण निवेशकों को 19 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
Rare Earth Minerals (रेयर अर्थ मिनरल्स) पर पाबंदी
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन द्वारा रेयर अर्थ मिनिरल्स पर पाबंदी के जवाब में 100% का एडिशनल टैरिफ लगाया है. इसके बाद से ही दुनिया भर के शेयर बाजारों और क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने चीन पर एडिशनल टैरिफ लगाने के फैसले का ऐलान किया कि आने वाले सप्ताह में चीन से अमेरिका आने वाले महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर 100% का टैरिफ लगाया जाएगा.
American Stock Market में भूचाल
इसके बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भी भूचाल आ गया है. पिछले काफी समय से अमेरिका में शटडाउन चल रहा है ऐसे में शेयर बाजार और क्रिप्टो मार्केट में आए इस भूचाल से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान हो सकता है. ना केवल इथीरियम और बिटकॉइन बल्कि टेस्ला, अमेजन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर्स में भी भारी गिरावट हो रही है.
China के फैसले का जवाब
China के द्वारा मिनिरल्स के निर्यात पर नियंत्रण लगाने का ऐलान किया गया. और इसके बाद ट्रंप ने चीन पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया, क्योंकि इस खनिज का इस्तेमाल बैटरी, सोलर पैनल, कंप्यूटर, चिप्स और मोबाइल जैसे प्रोडक्ट बनाने में होता है.
Crypto History में सबसे बड़ी लिक्विडेशन
क्रिप्टो के बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है. 16 लाख से ज़्यादा ट्रेडर्स इससे प्रभावित हुए हैं. निवेशकों के 19 अरब से ज्यादा पैसे डूब गए. केवल 1 घंटे से भी कम समय में 10 अक्टूबर को 7 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो गया था. जिसके बाद से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है.
कितनी हुई गिरावट?
अगर ताजा हाल की बात करें तो आज दोपहर तक बिटकॉइन में 8.05 % की गिरावट दर्ज हुई थी. जिसके बाद बिटकॉइन की कीमत 1,11,542.91 डॉलर पर आ गई थी. हालांकि बाद में आज की गिरावट 1.34% हो गई, जिसके बाद कीमत 1,12,230.90 डॉलर हो गई. इथेरियम दोपहर तक 12.71 % गिरावट के बाद 3,778.31 डॉलर पर पहुंच गया. जो बाद में आज 0.46% की गिरावट के बाद इथेरियम 3,823.29 डॉलर पर आ गया.