Small Cap Stock: मेटल इंडस्ट्री की स्मॉलकैप कंपनी Aerpace Industries Ltd के Share में आज यानी बुधवार को स्पीड देखने को मिली. यह स्पीड इतनी ज्यादा थी कि इसके शेयरों में आज 5℅ का अपर सर्किट लग गया और शेयर का भाव 21.70 रुपये पर लॉक हो गया. गौरतलब है तेजी की वजह कंपनी की सहायक कंपनी को UAE से एक तगड़ा ऑर्डर मिला है.
कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर
मेटल कंपनी को UAE से तगड़ा ऑर्डर मिलने के बाद निवेशकों की स्टॉक में दिलचस्पी बढ़ गई है जी हां कंपनी ने बताया कि उसे UAE की एक दिग्गज डिफेंस कंपनी से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है. कल यानी 19 अगस्त दिन मंगलवार 2025 को, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में एक फाइलिंग में बताया कि उसकी UAE सहायक कंपनी, एयरपेस जनरल ट्रेडिंग एलएलसी को यूएई की एक जानी-मानी डिफेंस कंपनी से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है.
लाइव प्रदर्शन देखने भारत आयेंगे
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि UAE की एक डिफेंस कंपनी ने उसके एडवांस डिफेंस ड्रोन की समीक्षा की है और उसमें अपनी विशेष दिलचस्पी दिखाई है. कंपनी ने यह भी कहा कि यूएई के अधिकारी जल्द ही उसके एयरशील्ड प्रोग्राम के तहत बनाए गए ड्रोन का लाइव प्रदर्शन देखने के लिए भारत आएंगे.
डिफेंस कंपनी खरीदेगी डिफेंस ड्रोन
गौरतलब है की यदि ड्रोन प्रदर्शन अच्छे रहे और तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा किया गया तो UAE यूएई की डिफेंस कंपनी अपनी डिफेंस की जरूरतों के लिए एयरपेस के डिफेंस ड्रोन खरीदने की योजना बना रही है. कंपनी ने कहा कि गोपनीयता और नॉन-डिस्क्लोज़र एग्रीमेंट (NDA) के कारण वह अभी यूएई डिफेंस कंपनी का नाम बता नहीं सकती.
इतना ही नहीं, कंपनी ने उन शेयर होल्डर को आश्वस्त करने की कोशिश की जो इस बात से चिंतित हैं कि इसकी अधिकतर प्रगति साफ तौर पर दिखाई नहीं दे रही है और ऐसा लग सकता है कि यह केवल “कागजों पर” मौजूद है, वास्तविक कार्रवाई में नहीं.
Share Performance
अब सबसे खास बात आपको बता देते हैं कि पिछले एक साल में यह स्टॉक 46 फीसदी तक गिरा है, लेकिन पिछले 5 साल में इस शेयर ने 4,073℅ का शानदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 Week High ₹60 का है, तो वहीं स्टॉक का 52 Week Low ₹19.33 है. शेयरों में खरीदारी करना या ना करना आपका अपना निर्णय होना चाहिए लेकिन आप इस शेयर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी निकाल कर पढ़ के निवेश करने की सोच सकते हैं. या तो आप किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं.