रीवा। देश की राजधानी दिल्ली के रेल्वे स्टेशन में शनिवार की रात भगदड़ मच जाने से 18 लोगो की मौत तथा आधा सैकड़ा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद रीवा प्रशासन भी अलर्ट हो गया। रविवार को रीवा रेल्वे स्टेशन की व्यवस्था देखने के लिए रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, प्रभारी आईजी साकेत प्रसाद पांडे समेत अन्य अधिकारी पहुचे। उन्होने रेलवे अधिकारियों से व्यवस्था को लेकर चर्चा करने के साथ ही स्टेशन का निरिक्षण भी किए है। कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को लेकर जानकारी ली गई है और व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है। प्रभारी आईजी साकेत पांडे ने बताया कि रीवा रेल्वे स्टेशन, डभौरा, जैतवारा, सतना, मैहर में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। सभी जगह की व्यवस्था की जानकारी बराबर ली जा रही है। अतिरिक्त बल लगाया गया है।
ये तीने ट्रेने निरस्त
मीडिया खबरों के तहत रीवा स्टेशन तक पहुचने वाली दिल्ली रीवा आंनद बिहार, इतवारी रीवा एवं रीवा जबलपुर ट्रेन निरस्त हो जाने के कारण रेलवे स्टेशन में भीड़ ज्यादा बढ़ गई है। ट्रेन निरस्त किए जाने का कारण अभी सामने नही आया है। तो वही ट्रेन निरस्त हो जाने से यात्री परेशान रहे। उनका कहना था कि वे प्रयाग कुंभ में स्नान करने के लिए अपने बाल-बच्चों के साथ निकले है, लेकिन ट्रेन न मिल पाने के चलते वे स्टेशन पर ही पड़े हुए है। अब तो प्रशासन उन्हे स्टेशन से भी बाहर कर रहा है। ऐसे में वे सभी परेशान है।
दिल्ली की घटना के बाद जगा प्रशासन, रेलवे स्टेशन पहुचे रीवा के अफसर, 3 ट्रेने निरस्त, बढ़ी भीड़
