अभी कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच अलगाव की खबरें आई थीं, लेकिन लगता है इस समय सेलेब्रिटीज में अलगाव का मौसम चल रहा है, क्योंकि अब खबर आ रही है ‘खतरों के खिलाड़ी’ फ़ेम मशहूर टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपने पति अभिनीत कौशिक से अलग हो रहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदिति शर्मा ने कुछ महीने पहले ही अपने मैनेजर और एक्टर अभिनीत कौशिक से शादी की थी, यह शादी बहुत सीक्रेट थी, अदिति के कैरियर को देखते हुए, उन्होंने और उनके परिवार वालों ने यह बात, मीडिया और फैंस से छुपा कर रखी थी, लेकिन अब खबर है वह जल्द ही अपने पति से अलग हो रहीं हैं।
चार महीने पहले गुपचुप की थी शादी
जानकारी के अनुसार अदिति 12 नवंबर 2024 को अपने गोरेगाँव के घर में शादी की थी, इस शादी में केवल अदिति और अभिनीत के घरवाले और करीबी दोस्त ही बस शामिल हुए थे। दरसल उस समय अदिति कलर्स चैनल में एक शो की शूटिंग कर रहीं थीं ‘अपोलिना’, उन्हें डर था शादी की बात पब्लिक होने के बाद उन्हें टीवी शोज के ऑफर मिलने कम हो जाएंगे, इसी डर से अदिति ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने का फ़ैसला किया था, लेकिन अब सुनने में आ रहा है, वह महज चार माह बाद ही अपने पति से अलग हो रहीं हैं।
अभिनेत्री के कथित पति ने लगाए आरोप
अदिति की तरफ से तो कोई बयान अभी तक नहीं आया है, लेकिन उनके कथित पति अभिनीत कौशिक की तरफ से यह दावा किया गया है कि अदिति ने उन्हें धोखा दिया है, शादी-शुदा होने के बावजूद भी अदिति अपने अपोलिना को-स्टार सामर्थ्य को डेट कर रहीं थीं, जब अभिनीत ने दोनों को रंगे-हाथों पकड़ लिया तभी से पति-पत्नी के बीच में विवाद शुरू हो गए, जब अभिनीत और उनके वकील ने अदिति और उनके माता-पिता से इस बारे में बात करने की कोशिश की, तो अदिति की तरफ से यह बात कही गई, यह शादी वैध नहीं है, वो तो सिर्फ शादी का मॉक ट्रायल कर रहीं थीं। अदिति ने अभिनीत से अलग होने की बात की और साथ ही उनसे पच्चीस लाख रुपये भी मांगे, अदिति के घरवालों और पिता ने अभिनीति के साथ हाथापाई के दौरान उन्हें थप्पड़ भी मारा, इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे विरुद्ध पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि इस पूरे मामले को लेकर अभी अदिति का पक्ष नहीं आया है।