Actress Resham Tipnis Son Death News In Hindi | सोशल मीडिया में एक खबर तेज़ी से फ़ैल रही है। खबर है की Actress Resham Tipnis के बेटे मानव ने सुसाइड कर लिया है। आपको बता दें की अभिनेत्री रेशम टिपनिस ने अपने बेटे मानव की आत्महत्या की अफवाहों पर कड़ा रुख अपनाया है।
सोशल मीडिया और कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फैली झूठी खबरों ने रेशम को गहरा आघात पहुंचाया, जिन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बेटा मानव पूरी तरह ठीक और स्वस्थ है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मानसून का कहर: रीवा सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जलभराव की स्थिति
रेशम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए इन अफवाहों की निंदा की। उन्होंने लिखा, “मेरे बेटे मानव के बारे में गलत और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि वह बिल्कुल स्वस्थ और खुशहाल है। ऐसी संवेदनहीन अफवाहें फैलाना न केवल गलत है, बल्कि हमारे परिवार के लिए भी बेहद दुखदायी है। कृपया ऐसी खबरों पर विश्वास न करें और न ही इन्हें आगे बढ़ाएं।”
यह भी पढ़ें: BRABU ने छात्रा को दे दिए 100 में 257 नंबर, प्रैक्टिकल में 30 में से 225 अंक, छात्रा परेशान
रेशम, जो टेलीविजन और मराठी सिनेमा में अपने शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, ने लोगों से अपील की कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और सत्यापित जानकारी पर ही भरोसा करें। उन्होंने कहा, “हम एक सामान्य और खुशहाल जीवन जी रहे हैं। मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं जो ऐसी खबरें फैलाते हैं कि वे दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें।”