Site icon SHABD SANCHI

BRABU ने छात्रा को दे दिए 100 में 257 नंबर, प्रैक्टिकल में 30 में से 225 अंक, छात्रा परेशान 

BRABU

Bhimrao Ambedkar University : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी बिहार (BRABU) के पीजी थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी हुई है। इस साल के सत्र 2023-25 के रिजल्ट मंगलवार को जारी किए गए, लेकिन इनमें कई तरह की गलतियां सामने आई हैं। 

BRABU ने छात्रा को दिए 100 में से 257 नंबर 

दरअसल, आरडीएस कॉलेज की एक छात्रा को 100 में से 257 नंबर दे दिए गए हैं। प्रैक्टिकल में उसे 30 नंबर के हिसाब से 225 नंबर मिले हैं, फिर भी वह पास नहीं हो पाई है। इसके अलावा लगभग 8,000 छात्रों का रिजल्ट अभी भी पेंडिंग पड़ा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनके रिजल्ट में गलतियां हैं। खासकर हिंदी और अंग्रेजी के छात्रों ने शिकायत की है। विज्ञान संकाय के छात्रों ने भी गड़बड़ी की बात कही है। 

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जाँच होगी 

परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार का कहना है कि छात्रा को 257 नंबर कैसे आए, इसकी जांच कराई जाएगी। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि अगली बार से किसी भी छात्र का रिजल्ट पेंडिंग न रहे। उन्होंने कहा कि जिन विभागों से इंटरनल नंबर नहीं आए हैं, उन छात्रों का रिजल्ट अभी नहीं आया है। 

परीक्षा में ज्यादा नंबर आने से छात्रा परेशान 

बता दें कि रिजल्ट आने के बाद छात्र परेशान हैं। उनका कहना है कि विवि और कॉलेज की गलती के कारण उनका रिजल्ट फंस गया है। अब उन्हें विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पहले भी कई बार पीजी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी देखने को मिली है। पिछली बार भी कई छात्र को सिर्फ एक या दो नंबर से फेल कर दिया गया था। उस वक्त विश्वविद्यालय ने हेड एग्जामनर की नियुक्ति की बात कही थी ताकि ऐसी गलतियां न हो। 

वोकेशनल परीक्षा के रिजल्ट भी गड़बड़ी का शिकार

वहीं, बीआरएबीयू में मंगलवार को जारी वोकेशनल परीक्षा के रिजल्ट भी गड़बड़ी का शिकार हुए हैं। एक छात्र ने सामान्य कोटे में आवेदन किया था, पर उसका रिजल्ट दिव्यांग कोटे में दिखाया गया है। कई और छात्रों ने भी रिजल्ट में गलतियों की शिकायत की है। कुछ छात्रों के रिजल्ट पर लिखा है कि वह नॉट क्वालिफाइड हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था। प्रो. मधु सिंह ने कहा है कि इन शिकायतों को ठीक किया जा रहा है। पहली बार बुधवार से वोकेशनल कोर्स का नामांकन शुरू हुआ। पहले दिन बहुत कम या फिर कोई छात्र नामांकन के लिए नहीं आया। मेरिट लिस्ट के हिसाब से छात्रों को 9 जुलाई तक नामांकन करना है। उसके बाद 10 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। 

30 दिन में कॉलेज भेजी जाएगी मार्कशीट 

परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने कहा है कि पार्ट थ्री के जो भी पेंडिंग मार्कशीट हैं, उन्हें 30 दिनों में तैयार कर कॉलेजों में भेज दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई छात्र बार-बार विश्वविद्यालय आए तो उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा। छात्रों की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी मांगे जाएंगे। साथ ही, वेबसाइट पर एक हेल्पलाइन बनाई जाएगी, जहां छात्र अपने आवेदन अपलोड कर सकेंगे। इससे उन्हें बार-बार विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े : PM Modi Visit Ghana : जब घाना में पीएम मोदी बोले- भारत में 2500 राजनीतिक दल, चौंक गई वहाँ की संसद

Exit mobile version