कन्नड़ एक्ट्रेस15kg सोने के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

ranya rao

Actress Ranya Rao arrested in Bengaluru airport: जानकारी के मुताबिक रान्या राव ने एयरपोर्ट पर लैंड करते ही खुद को कर्नाटक के DGP की बेटी बताया। साथ ही लोकल पुलिस से कॉन्टैक्ट कर एयरपोर्ट से निकालने की कोशिश की, लेकिन उसी समय DRI की टीम पहुंची और उन्हें बेंगलुरु के DRI हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए ले गई।

Ranya Rao: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 फरवरी की देर रात डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी बुधवार, 5 मार्च को सामने आई है। रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रामचंद्र राव की सौतली बेटी हैं। कोर्ट ने रान्या को 14 दिनों की रिमांड में भेज दिया है। DRI अधिकारियों के मुताबिक, रान्या राव दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट से भारत लौटी थीं। सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी एक्टिविटी पर नजर रख रही थीं, क्योंकि वह पिछले 15 दिनों में वे 4 बार दुबई जा चुकी थीं।

DRI की दिल्ली टीम को पहले से ही रान्या के सोने की तस्करी में शामिल होने की भनक लगी थी। इसलिए 3 मार्च को उनकी फ्लाइट के लैंड करने से दो घंटे पहले ही अधिकारी एयरपोर्ट जा पहुंचे थे।

कस्टम से बचने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक रान्या राव ने एयरपोर्ट पर लैंड करते ही खुद को कर्नाटक के DGP की बेटी बताया। साथ ही लोकल पुलिस से कॉन्टैक्ट कर एयरपोर्ट से निकालने की कोशिश की, लेकिन उसी समय DRI की टीम पहुंची और उन्हें बेंगलुरु के DRI हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए ले गई। जांच में पता चला कि रान्या कुछ सोना अपने कपड़ों में भी छिपा रही थीं। अवैध सोने की पुष्टि होने के बाद उन्हें 3 मार्च की शाम 7 बजे हिरासत में लिया गया।

तस्करी कर रही थी रान्या

जांच के दौरान रान्या ने दावा किया कि वह बिजनेस के सिलसिले में दुबई गई हुई थीं। हालांकि, DRI अधिकारियों को शक है कि वह तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा भी हो सकती हैं। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुट गई हैं कि क्या यह पहली बार हुआ या वह इससे पहले से भी सोने की तस्करी में शामिल रही हैं।

बीजेपी MLA ने कहा सत्ता का दुरुपयोग

इस मामले में कांग्रेस विधायक एएस पोन्नना ने कहा ऐसे मामले में DGP की बेटी का फंसना एक्सीडेंटल है। वह एक आरोपी है और तस्करी की गतिविधियों में लिप्त है। कानून अपना काम करेगा। चाहे वह DGP की बेटी हो, आम आदमी की, मुख्यमंत्री की बेटी हो या प्रधानमंत्री की। कानून के लिए सब एक सामान है। वहीं, भाजपा विधायक डॉ. भरत शेट्टी वाई ने कहा कि यदि यह सच है और इसमें लोकल पुलिस भी शामिल है तो यह सत्ता का दुरुपयोग है। सरकार को इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *